भारत में होगा 2016 का टी-20 विश्व कप
लंदन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आइसीसी) की सालाना बैठक भारत के लिए धमाकेदार रही। शनिवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया कि 2016 में टी-20 विश्व कप, 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और 2023 में वनडे विश्व कप भारत में आयोजित किए जाएंगे।बहुप्रतीक्षित आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला संस्करण वर्ष 2017 में इंग्लैंड में खेला जाएगा, जबकि चार साल बाद टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा संस्करण भारत में होगा। इस बैठक में भारत की ओर से जगमोहन डालमिया ने भाग लिया। आइसीसी के मुख्य कार्यकारी डेव रिचर्ड्सन ने सालाना बैठक के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के बने रहने की संभावनाओं को खत्म करते हुए कहा, इंग्लैंड में खेले गई आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को काफी सराहा गया, लेकिन क्रिकेट के तीनों प्रारूप का हर चार साल में एक वैश्विक टूर्नामेंट कराने के सिद्धांत पर चलते हुए हमने आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की जगह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप कराने का फैसला किया है।
बोर्ड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कुछ नियम भी बनाए हैं, जिसमें नियमित सदस्य को चार साल के अंतराल में कम से कम 16 टेस्ट मैच खेलना अनिवार्य बताया है। आइसीसी के एक अधिकारी ने बताया कि बैठक में अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (यूडीआरएस) को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई, जबकि चैंपियंस ट्रॉफी में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच हुए मैच में गेंद बदलने को उठे बवाल के बाद आइसीसी ने कुछ कड़े नियम बनाने की सिफारिश की है। इसके अनुसार यदि बल्लेबाजी कर रही टीम गेंद बदलना चाहती है तो उसे अपने पांच रन गंवाने होंगे।
– आइसीसी के आगामी मुख्य आयोजन –
आइसीसी टी-20 विश्व कप : 2016 भारत में
आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : 2017, इंग्लैंड में
आइसीसी विश्व कप : 2019, इंग्लैंड में
आइसीसी टी-20 विश्व कप : 2020, ऑस्ट्रेलिया में
आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप : 2021, भारत में
आइसीसी विश्व कप : 2023, भारत में
Comments are closed.