911 पर आने वाली अजीबो गरीब कॉल्स से पुलिसकर्मी परेशान

पुलिस सूत्रों के अनुसार कभी कभी फोन पर कहा जाता हैं कि उनके कपड़े ठीक से नहीं धुले, तो कोई कहता हैं कि गैस स्टेशन कर्मियों ने उनकी कार ठीक से नहीं धोई। 
ब्रैम्पटन। ओंटेरियो पुलिस सेवा के अनुसार आपतिक फोन सेवा 911 में आने वाली आजीबो गरीब कॉलस से वे परेशान हो रहे हैं, पुलिस सूत्रों के अनुसार गत वर्ष इस नंबर पर 30,000 कॉलस ऐसी आई जिनका संपर्क इस सेवा से नहीं है, लोग अपनी ऐसी समस्याओं का जिक्र करते हैं जिससे दूर-दूर तक उनका कोई संबंध नहीं होता। पील पुलिस ने अपने एक संदेश में कहा कि 911 कॉल सेवा उन लोगों के लिए प्रारंभ किया गया हैं जिन्हें वास्तविक रुप से इसकी आवश्यकता होती अर्थात् वह वास्तव में किसी आपातकालीन स्थिति में हो, कई बार ऐसे फोन कॉलस आते हैं जिनकी संभावना तक नहीं की जा सकती, कई लोग कहते हैं कि उनके कपड़े ठीक से नहीं धुले, तो कोई कहता हैं कि गैस स्टेशन कर्मियों ने उनकी कार ठीक से नहीं धोई। एक बार फोन आया कि उनकी लॉन्ड्री में कपड़े धुलाई करने वाली मशीन उचित प्रकार से नहीं चल रही। इस प्रकार की कॉल्स ने वे परेशान हो चुके हैं, लोगों को समझना होगा कि ये सेवा जीवन से संबंधित आपात स्थितियों में पुलिस सेवा प्राप्त करने के लिए दी जाती हैं। इसलिए पुलिस द्वारा जारी जागरुकता अभियान में लोगों को इस बारे में समझाया गया कि वे जान-माल की हानि के समय ही पुलिस सेवा पर इस नंबर का उपयोग करें।
You might also like

Comments are closed.