ओंटेरियो लिबरल्स ने सरकारी निर्माण परियोजनाओं पर ‘फेयर वेजस’ के लिए बिल पेश किया
टोरंटो। आगामी जून में होने वाले प्रांतीय चुनाव से पहले ओंटेरियो सरकार ने विधानसभा में एक और बिल पेश किया, जिसके अंतर्गत सभी सरकारी अनुबंध में आने वाले भवन-निर्माण श्रमिकों, भवन सुरक्षा गार्डों और क्लीनरों को मिलेगी ‘फेयर’ मजदूरी। सरकारी सूत्रों के अनुसार विधानसभा में पेश किए नए सरकारी अनुबंध मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत वे सभी कर्मचारी जो सरकारी सेक्टरों और आवश्यक अनुबंधों व सहायकों को शामिल किया गया हैं। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने कहा कि इसका अर्थ यह हैं कि यदि आप किसी भी सरकारी परियोजना में काम कर रहे हैं तो आपको फेयरी मजदूरी मिलेगी और भविष्य में किसी भी प्रकार से काम किए हुए मजदूरों को उनकी उचित मजदूरी दी जाएगी। यह बिल उन सभी श्रमिकों को आर्थिक सुरक्षा देगा जो काम करने के पश्चात मजदूरी को लेकर दुविधा में रहते हैं। वीन ने आगे कहा कि निर्माण मजदूरी के संबंध में 1996 से कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ हैं, वर्तमान सरकार ने इस बारे में लोगों की परेशानी समझकर ही ऐसा निर्णय लिया और इस प्रकार का बिल पेश किया। प्रांतीय बिल्डिंग एंड कंसट्रक्शन ट्रेडस काउन्सिल ऑफ ओंटेरियो के सचिव ट्रेजरार पैट्रीक ढिल्लन ने कहा कि विधानसभा में इस बिल के पास होने से न केवल कर्मचारी मजदूरी में सहयोग मिलेगा बल्कि उनके रोजगार को भी सुरक्षा मिलेगा। उन्होंने आगे कहा कि इससे लोगों को रोजगार में सहयोग के साथ साथ स्वास्थ्य व सुरक्षा में भी सहयोग मिलेगा।
Comments are closed.