ओंटेरियो प्रीमियर वीन ने डाग फोर्ड की तुलना ‘ट्रंप’ से की
टोरंटो। ओंटेरियो चुनावों के निकट आते आते प्रिमीयर कैथलीन वीन और पीसी प्रमुख डाग फोर्ड के मध्य विवाद और अधिक गहरा होता दिख रहा हैं, एक कार्यक्रम के दौरान संबोधन में प्रिमीयर कैथलीन वीन ने कहा कि यदि हम डाग फोर्ड द्वारा संचालित चुनाव प्रचार नीतियों पर गौर करें तो वह बहुत ही आक्रमक और अपने बारे में सोचनी वाली हैं, जिसकी झलक पूर्ण रुप से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती जुलती लग रही हैं। इस प्रकार के लड़ाका प्रचार का लोगों पर बुरा प्रभाव ही पड़ता हैं और इसके लिए वीन ने उन्हें कैनेडा का ट्रंप की उपाधि भी दी। वीन ने कहा कि फोर्ड केवल अपनी बताई नीतियों पर ही चलना जानते हैं, वह एक प्रकार से गुंडागर्दी की राजनीति करने के लिए इन चुनावों में भाग ले रहे हैं, ओंटेरियो प्रिमीयर ने कहा कि वह लोगों को दिखाना चाहती हैं कि आखिर कौन प्रत्यक्ष, अलिखित चर्चा करने में सक्षम हैं, लोगों को पता चले कि किसे प्रांत के विकास की योजनाओं और संपूर्ण रणनीतियों का ज्ञान हैं, जबकि कौन केवल लिखे हुए डायलॉग सुना रहा है। उन्होंने आगे कहा कि गत 12 मार्च को एक कार्यक्रम में फोर्ड ने प्रिमीयर से चर्चा करने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की थी, परंतु लगभग एक माह बीत जाने के पश्चात भी उन्होंने इस प्रकार के किसी भी आयोजन में उनसे बातचीत तक नहीं की। यह बात उनकी घबराहत का सबूत हैं। वहीं दूसरी ओर फोर्ड ने वीन की इस प्रक्रिया पर कहा कि इस प्रकार के कथन वीन को शोभा नहीं देेते, इस प्रकार के शब्दों से उनकी निराशा और कुंठा स्पष्ट दिखाई दे रही हैं, जिसे समझना होगा। इन चुनावों में जीतने के लिए इस प्रकार की प्रचार नीति अपनाना वीन के लिए उचित नहीं। वहीं टोरंटो के रायरसन यूनिवर्सिटी के राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर मेयर ने कहा कि यह बातें चुनाव की बुरी यादों जैसी होगी जब प्रतिद्वंदी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हैं।
Comments are closed.