स्ट्रीट्स में 2019 तक होगा विद्युतीय बसों का टेस्ट ड्राइव
ओंटेरियो ने अगले चार वर्षों के लिए 10 मिलीयन डॉलर प्रावधानित किए
ब्रैम्पटन। सूत्रों के अनुसार विद्युतीय परिवहन बसों का ट्रायल अगले वर्ष तक ब्रैम्पटन की गलियों में किया जा सकता हैं, इस पायलट परियोजना की प्रथम घोषणा दो वर्ष पहले ही की जा चुकी हैं। ओंटेरियो आर्थिक विकास व सुधार मंत्री स्टीवन डेल डुका ने इस संबंध में घोषणा करते हुए कहा कि इस परियोजना के लिए कैप-एंड-ट्रेड फंडस से 13 मिलीयन डॉलर उपलब्ध करवाएं जाएंगे, ब्रैम्पटन और यॉर्क प्रांत द्वारा 14 विद्युतीय बसों को खरीदा जाएगा और इसके अलावा चार चार्जिंग प्रणालियों की स्थापना अगले चार वर्षों में की जाएगी। परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट में यह बताया गया कि प्रांत की पहली विद्युतीय बस का अनावरण अगले वर्ष 2019 तक कर दिया जाएगा। अप्रैल 2016 में ब्रैम्पटन द्वारा इस सेवा के शुभारंभ की घोषणा की थी, उसके पश्चात सरकार ने अपना वादा निभाते हुए इस योजना में अगले चार वर्षों में 10 मिलीयन डॉलर उपलब्ध करवाएं जाएंगे जोकि कैनेडियन अर्बन ट्रान्सिट रिर्सच एंड इनोवेशन कॉनसोर्टियम (सीयुटीआरआईसी) द्वारा नेक्सट-जनरेशन ट्रान्सर्पोटेशन टेक्नॉलोजीज की मदद की जाएगी जोकि ईधन के प्रयोग में कमी लाएगी और पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग देगा। परिवहन मंत्रालय के कार्यालय से जारी रिपोर्ट की जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि सबसे पहले आठ बसों और चार चार्जिंग स्टेशनों से इस परियोजना का आरंभ किया जाएगा, जिसका प्रचालन अगले वर्ष प्रारंभ कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक इस परियोजना के प्रारंभ की सुनिश्चित तिथि की घोषणा नहीं की गई हैं।
Comments are closed.