सत्ता में आते ही सबसे पहला काम बाल कल्याण व स्वास्थ्य कल्याण होगा : एनडीपी
टोरंटो। ओंटेरियो की न्यू डेमोक्रेटस ने निम्न आयवर्ग के लिए अपनी नई बाल कल्याण योजना के बारे में बताते हुए कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा को सर्वोपरि रखना हैं न कि अपने स्वार्थ के लिए जनता का इस्तेमाल करना, एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ ने अपना वचन दोहराते हुए कहा कि पार्टी इन चुनावों में पूर्ण रुप से बदलाव का मन बना चुकी हैं, और इसके लिए उन्होंने एक नई योजना का विकास किया हैं, जिसके फलस्वरुप लोगों को एक नई एनडीपी का साकार देखने को मिलेगा। हमारा मुख्य मकसद लोगों को लाभ पहुंचाना हैं, जिसके लिए हम कोई भी लंबी प्रक्रिया का चयन नहीं करेंगे जिसके इंतजार में लोगो को बहुत अधिक समय बिताना पड़े। हमें लोगों को समझाना होगा कि बुरे और भयानक में से उचित को चुनना और इसके अलावा यह भी देखना कि हमें यह कैसे मिलेगी। एनडीपी के अनुसार बाल कल्याण योजना में पांच वर्षीय प्रणाली तैयार की गई हैं। यह योजना उन लोगों के लिए होगी जो 40,000 डॉलर या उससे कम की आय का अर्जन करते हैं और इसमें सभी शिशु, नवजात और प्रीस्कूल जाने वाले बच्चे शामिल होंगे। जिन अभिभावकों की आय 40,000 डॉलर से अधिक हैं उनको भी बहुत कम औसतन शुल्क देकर शामिल किया गया हैं, इन परिवारों को प्रतिदिन 12 डॉलर देकर शुल्क जमा करवाना होगा। इस योजना के लिए अस्पतालों से 5.3 प्रतिशत की धन का अर्जन होगा जिसके अंतर्गत 916 मिलीयन डॉलर प्राप्त होंगे और प्रथम वर्ष एनडीपी सरकार द्वारा इसमें बढ़ोत्तरी की जाएगी जिससे आने वाले वर्षों में इसके साथ और अधिक आयवर्ग के लोगों को शामिल किया जा सके और आने वाले कुछ वर्षों में इसका पूर्ण लाभ पूरे देश को मिलें। हॉरवथ ने विपक्षियों के बारे में बताते हुए कहा कि टोरीज ने सेवाओं में कमी की हैं जबकि लिबरलस लोगों को उचित प्रकार से व्यवस्थित नहीं कर पा रही हैं इसके लिए अब लोगों के पास अंतिम उपाय के रुप में केवल एनडीपी ही शेष हैं और इस बार के बदलाव में उन्हें इसी पार्टी को चुनना चाहिए और आगामी दिनों में बाल कल्याण और स्वास्थ्य कल्याण का लाभ उठाना चाहिए। एनडीपी ने अपनी नई आर्थिक योजना द्वारा प्रांत की मौजूदा अर्थव्यवस्था पर अगले पांच वर्षों में नियंत्रण पाने की भी योजना को सार्वजनिक रुप से घोषित किया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को वर्तमान राजनीति से परेशानी होने लगी हैं और वह बदलाव का मन बना चुके हैं बस अब समय हैं उसको साकार रुप देने का। इसके अलावा पार्टी मानसिक स्वास्थ्य पर भी बड़ा कदम उठाते हुए लोगों को इसका लाभ समझाएगी, जिससे प्रत्यक्ष रुप से इसका लाभ सभी को मिले।
Comments are closed.