कोमा में पड़े मरीज की चूहे ने कुतरी आंख
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के जोगेश्वरी में स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगा है। बाल ठाकरे ट्रॉमा केयर हॉस्पिटल में भर्ती 27 वर्षीय परमिंदर गुप्ता के की बहन ने आरोप लगाय है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण उनके भाई की आंख को चूहों ने कुतर दिया है। वहीं अस्पताल ने इन आरोपों को इनकार किया है और कहा है कि ऐसा आरोप एक डॉक्टर के कहने पर लगाया गया है। इस बारे में परिमंदर की बहन निर्मला का कहना है कि पिछले महीने बाइक चलाते समय उनके भाई का एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें उसके भाई के एक हाथ में कोई हरकत नहीं हो रही थी, जिसके चलते उसे ठाणे के हाइलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। बहन ने कहा कि जब परमिंदर का सीटी स्कैन और एमआरआई कराया गया, तो उस वक्त वह बेहोश हो गया, जिसके बाद पता चला कि उनके दिमाग में खून के थक्के जम गए हैं। निर्मला ने बताया कि ‘परमिंदर को 12 अप्रैल को आईसीयू में लाया गया था। इसी रविवार को उन्हें आईसीयू से जनरल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। निर्मला ने दावा किया कि यहीं एक चूहे उनके भाई की एक आंख कुतर दी। निर्मला ने कहा कि परमिंदर के चेहरे, कपड़ों और बेडशीट पर हर तरफ खून पड़ा था। जिसके बाद डॉक्टरों ने हमें टिटनस का इंजेक्शन लाने के लिए बोला।’ वहीं अस्पताल प्रशासन ने इन सभी आरोपों से इनकार किया है। अस्पताल का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर हमने मरीज की जांच की, लेकिन कहीं भी चूहे काटने के निशान नहीं मिले हैं।
Comments are closed.