पूर्व की अव्यवस्था हटाने के लिए 11 उम्मीदवार नियुक्त : डाग फोर्ड 

नई टीम से पार्टी में आएगा नया बदलाव पुरानी अव्यवस्था हटाकर करेंगे नया विकास
टोरंटो। डाग फोर्ड द्वारा 11 उम्मीदवारों की नियुक्ति पर उठे सवालों का जवाब देते हुए फोर्ड ने कहा कि वह पुरानी अव्यवस्था को मिटा देना चाहते हैं इसके लिए उन्हें नई टीम की आवश्यकता होगी जिसके लिए उन्होंने नए चेहरे चुने, जो उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगे। उन्होनें कहा कि समय के अनुसार यह बदलाव आवश्यक हैं, फोर्ड ने पूर्व टोरी नेता पैट्रीक ब्राउन का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी नियुक्तियां पार्टी की छवि को खराब कर रही हैं और लोगों के मन में पार्टी के प्रति विश्वास कम हो रहा हैं, जिसे हटाकर लोगों के मन में एक नया विश्वास दिलाना होगा। फोर्ड ने आगे कहा कि इस बार हम 28 उम्मीदवार उतारेंगे जिनमें से कोई भी टोरी नेता नहीं होगा और उनकी टीम में 17 पारंपरिक रुप से नामांकन करेंगे और शेष 11 की नियुक्ति गत शनिवार को कर दी गई हैं। इस प्रकार से नियुक्ति करने पर उन्होनें कहा कि अब हमारे पास अधिक समय नहीं हैं, जिसमें हम पहले बैठक बुलाते और इन नामों पर गहन चर्चा करते उसके पश्चात नियुक्ति करते, इस नियुक्ति पर टोरी नेताओं द्वारा बहुत अधिक बवाल उठाया जा रहा हैं और इन नियुक्तियों को अयोग्य करने की मांग उठाई जा रही हैं।लंदन, ओंटेरियो के एक स्कूल बोर्ड ट्रस्टी जैक स्कीनर ने कहा कि इस प्रकार टोरी नियुक्तियां नहीं करनी पार्टी का अस्तित्व समाप्त करना जैसा हैं, प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस पार्टी में टोरी नेताओं को अवश्य ही चुनना चाहिए। वहीं दूसरी ओर वीन ने कहा कि फोर्ड एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी जबान पर कायम नहीं रहते, उन्हें यह समझना होगा कि पिछले तीन चुनावों में ओंटेरियो से प्रिमीयर वीन ही जीतती आ रही हैं और इस बार भी यही होगा।  जिसके लिए उन्हें तैयार रहना चाहिए।
You might also like

Comments are closed.