गर्भपात और समर जॉबस पर उठे संघर्ष को शांत करने के लिए लिबरल्स ने दिखाएं दस्तावेज

औटवा। सबसे पहले लिबरलस की योजनाओं पर सवाल फरवरी 2017 में उठाया गया, जिसमें एंटी-एबोरशन ग्रुपस और कैनेडा समर जॉबस के कार्यक्रमों की जानकारी श्रम मंत्री पैटी हाजडु के कार्यालय द्वारा दी गई। गर्भपात अधिकार संबंधी एक संस्था ने हाजडु से मांग की, और उनसे पूछा गया कि वह किस प्रकार इस गर्भधारण संकट से निपटेंगे और इसके साथ साथ शहर में समर जॉबस में किस प्रकार वह एक ऐसी योजना को तैयार करेंगे जिससे बड़ी हुई आयु के लोगों को भी उचित काम मिल गया। अभी तक इस प्रस्ताव पर कोई भी विचार नहीं किया गया, जिसके लिए सरकार तैयारी में लगी हुई हैं। लिबरल सरकार द्वारा पारित इन दो प्रमुख प्रस्तावों को लागू करने की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं। जबकि मीडिया कर्मियों को लिबरल सरकार के कनिष्ठ नेताओं ने बताया कि वह गत दिनों जारी रिपोर्ट में 56,000 डॉलर के निवेश की योजना  बना रहे हैं जिससे जल्द ही 56,000 डॉलर की नीधि का निवेश इन योजनाओं में किया जाएगा और इसका सीधा लाभ लोगों को होगा। ज्ञात हो कि इस बैठक में लगभग सभी मीडिया कर्मी की उपस्थिति दर्ज करवाई और लिबरलस की आगामी योजनाओं का मिला-जुला असर रहा। हाजडु ने कहा कि हम इस सेवा के साथ साथ यह भी देख रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति के अधिकारों का हनन न हो सकें। इसके लिए हाजडु ने अपने दस्तावेज दिखाकर सभी को संतुष्ट करने का प्रयास किया।
You might also like

Comments are closed.