साहसिक कार्यों के लिए पील पुलिस अधिकारी सम्मानित
मिसिसॉगा। दो पील प्रांतीय पुलिस अधिकारियों और एक कैडेट को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मानित किया गया, सूत्रों के अनुसार इन्होंने एक व्यक्ति को जलती हुई कार से सुरक्षित बाहर निकाला और उसकी जान बचाई। मिसिसॉगा के पायल बैंकट हॉल में आयोजित एक समारोह के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया, एसजीटी. जॉन रोचा, कॉन्सटेबल मैथ्यू पीटूला और कैडेट डेनीयल शेख को उपरोक्त बताए कार्य के लिए यह सम्मान दिया गया। ज्ञात हो कि पाक पॉइनीयरस कम्युनिटी ऑर्गनाइजेशन ऑफ कैनेडा द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों को उनके साहसिक कार्य के लिए सम्मान दिया गया, यह संस्था एक गैर-लाभकारी संस्था हैं जो मिसिसॉगा में इस प्रकार के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर करवाता रहता हैं। पिछले माह 14 मार्च को घटी इस घटना में पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि किस प्रकार वह अपनी कार पर से नियंत्रण खो चुका था और बर्निंग कार में फंस गया, तभी ये अधिकारी भगवान बनकर उसकी मदद के लिए आगे आएं, उन्होंने बड़ी ही सूझबूझ से कार का दरवाजा काटा और पीड़ित को सीटबेल्ट के सहारे बाहर निकाला और आज वह सुरक्षित हम सभी के बीच खड़ा हैं। इसके पश्चात भी वह घबराएं नहीं और उन्होंने कार की पिछली सीट को भी जांचा कि कहीं वहां कोई और पीड़ित तो नहीं फंसा हैं उसके पश्चात वह सुनिश्चित हुए।
Comments are closed.