लिबरल सांसद ड्रॉउन ने अपने ऊपर लगाए आरोपों को निराधार बताया
पार्टी के हैलीफैक्स अधिवेशन के दौरान सांसद फ्रान्सिस ड्रॉउन पर अपनी महिला सहकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न का लगाया गया आरोप
औटवा। इस सप्ताहंत हैलीफैक्स अधिवेशन के दौरान लिबरल सांसद फ्रान्सिस ड्रॉउन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए, जिसके अंतर्गत यह कहा गया कि ड्रॉउन ने इस अधिवेशन में एक महिला सदस्य के साथ आवांछित हरकत की जिसकी जांच होनी चाहिए और आरोपी को उचित सजा मिलनी चाहिए। पश्चिमी ओंटेरियो के 34 वर्षीय सांसद ड्रॉउन ने अपनी सफाई में कहा कि पिछले कुछ दिनों के भीतर ही उनके प्रतिष्ठा में बहुत अधिक वृद्धि होने से कुछ सदस्य उनसे अपनी कुंठा निकाल रहे हैं। कुछ ही दिनों में फ्रान्सिस ने बैकबेन्चरस से आगे बढ़कर पार्टी में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं, जिसके कारण कुछ लोग उन्हें बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं, जिसके कारण यह आरोप-प्रत्यारोप का दौर आरंभ हुआ हैं। ड्रॉउन ने आगे कहा कि वह इस जांच में पूर्ण रुप से सहयोग देंगे, क्योंकि उन्हें पता हैं कि वह निर्दोष हैं और उन पर किसी भी आरोप का कोई असर नहीं पड़ेगा और मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह इस जांच में खरे उतरेंगे, वैसे इस प्रकार के आरोप का निवारण करना अत्यंत आवश्यक हैं क्योंकि बिना किसी स्पष्ट वादिता के बातें और अधिक उलझ जाती हैं और आगे चलकर इसके गंभीर आरोप निकलते हैं। सूत्रों के अनुसार अभी वह महिला बहुत अधिक संशय में हैं और पूर्ण विश्वास के साथ यह नहीं कह पा रही कि अधिवेशन के दौरन उनके साथ गलत हरकत करने वाला शख्स ड्रॉउन था या कोई और। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोप की गहन जांच के पश्चात ही किसी भी निर्णय पर पहुंचा जा सकता हैं इसके लिए किसी के ऊपर भी मिथ्या आरोप लगाना उचित नहीं, पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि आरोप अधिवेशन के 12 घंटे पश्चात लगाया गया, जिसके लिए भी संदेह उत्पन्न होता हें, सभी पहलुओं पर गौर करने के पश्चात ही इसके लिए किसी सटीक निर्णय पर पहुंचा जा सकता हैं। गौरतलब हैं कि इस अधिवेशन में उपस्थित अन्य सदस्यों ने इसे एक उत्तम अधिवेशन का करार दिया परंतु वहीं दूसरी ओर इसमें भाग लेने वाली कालग्रे सांसद दर्शन कैंग ने लिबरल पार्टी पिछली ग्रीष्म में छोड़ दिया था, जबकि उन पर भी यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे, और संसद में इस प्रकार के आरोपों की सत्यता से उन्हें पद छोड़कर जाना पड़ा।
Comments are closed.