शहंशाह को इस बात से लगता है डर
मुंबई। बड़े पर्दे पर फिल्मों को एक नई उड़ान देने वाले बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बचन को थिएटर में परफॉर्म करने से डर लगता है। जी हां, बिग बी ने अपने ब्लॉग में इस बात को स्वीकारा करते हुए लिखा है कि स्टेज पर हजारों के सामने परफॉर्म करना काफी मुश्किल है। हालांकि उन्होंने लिखा कि कला के क्षेत्र में थिएटर का अनुभव मायने रखता है।
तमाम लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में अलग ही मजा आता है। अपने अवकाश के समय पृथ्वीराज का थिएटर शो देखकर निकलते वक्त बिग बी के मन में ये बातें उजागर हुई।
उन्होंने लिखा कि थिएटर में जब कलाकार हजारों प्रशंसकों के सामने परफॉर्म करता है तब उसे बहुत डर लगता है क्योंकि आपके काम के साथ-साथ ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो जाती है। वे आपके परफॉर्मेस को जज करने लगते हैं। उन्होंने लिखा कि कला की प्रदर्शनी में थिएटर और स्टेज पर काम करना सबसे कठिन है। हालांकि यहां सीखने को काफी कुछ मिलता है।
उन्होंने लिखा, जब मैं शो देखकर निकल रहा था तो मुझे अपने बचपन की याद आ गई। आज जो लोग भी फिल्म या कला के अन्य क्षेत्र में बड़े सितारे बनकर उभरे हैं उनके जीवन में कहीं न कहीं थिएटर आर्ट का बहुत बड़ा योगदान रहा है।
Comments are closed.