अब आसानी से मिलेगी जॉब, गूगल ने भारत में लॉन्च किया गूगल जॉब्स सर्च
अब आप गूगल जॉब्स सर्च की मदद से आसानी से जॉब तलाश पाएंगे। गूगल जॉब्स सर्च को यूएस में पिछले साल ही लॉन्च कर दिया गया था। भारत में जॉब पोर्टल पेश करने के लिए गूगल ने Aasaanjobs, Freshersworld, Headhonchos, IBM Talent Management Solutions, LinkedIn, Quezx, Shine.com, T-Jobs, TimesJobs और WinsdomJobs जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी की है। गूगल राज्य सरकारों से बात कर रही है, जिससे भारतीयों को जॉब के लिए नया प्लेटफॉर्म मिल सके। गूगल जॉब्स सर्च की मदद से यूजर्स को अपनी पसंद की जॉब आसानी से मिल जाएगी। यूज़र इसमें जॉब प्रोफाइल, टाइटल, लोकेशन, डेट पोस्टिड, कंपनी टाइप जैसे टर्म की मदद से जॉब खोजना आसान होगा। इतना ही नहीं आप इसमें अपनी पसंदीदा जॉब को बुकमार्क भी कर सकेंगे।
Comments are closed.