सत्ता में पुन: आने पर लिबरल्स करेगी हरितपट्टी का विस्तार : वीन
टोरंटो। प्रिमीयर कैथलीन वीन ने एक बैठक के दौरान ओंटेरियो की वर्तमान लिबरल सरकार की ओर से लोगों को यह वादा किया कि यदि वे पुन: सत्ता प्राप्त करते हैं तो इस बार वे लोगों को उचित हरियाली का उपहार देंगे। जिसके लिए प्रांत में हरियाली को बढ़ाएगे, वीन ने अपने संदेश में माना कि भविष्य में हरियाली का महत्व बहुत अधिक होगा, जिसके लिए भौतिक रुप से भी हरित पट्टियां बढ़ानी होगी। अन्यथा जलवायु परिवर्तन के लक्ष्य की प्राप्ति असंभव हो जाएगी। विपक्षी प्रोगरेसीव कंसरवेटिव प्रमुख डाग फोर्ड पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल अपने बारे में ही विचार करते हैं, उन्हें देश के भविष्य से कोई लेना-देना नहीं, इसलिए उन्होंने हरितपट्टी के स्थान पर औद्योगिक ईकाईयो का विस्तार पर अधिक जोर दिया है। वीन ने आगे कहा कि फोर्ड ने अपने वादे में विकास और प्रगति के नाम पर भूखंडों के बटवारें का प्रस्ताव रखा हैं, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ेगा और हमारे भविष्य पर बहुत बुरा प्रभाव डालेगा। कैथलीन वीन ने यह भी कहा कि हम केवल हरियाली ही नहीं बढ़ाऐगे अपितु फार्मलैंड, नाजुक वैटलैंडस और वन्य जीव जंतुओं की भी रक्षा करेंगे, जिससे कैनेडा की प्राकृतिक सुंदरता को भी पूर्व की भांति बनाए रखे, जबकि फोर्ड ने अपने किसी भी संदेश में इसकी सुरक्षा की कोई भी बात नहीं की हैं। आंकड़ों का हवाला देते हुए वीन ने कहा कि हमने पिछले कुछ वर्षों में हरियाली का क्षेत्रफल बढ़ाया हैं और अब यह लोगों के हाथ में हैं कि वह किसे चुने जिससे यह हरियाली का क्षेत्रफल बढ़े न कि घटे। वहीं दूसरी ओर मितजी हंटर ने उस बात पर कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि स्थानीय हरित पट्टी के निजीकरण की मांग को टालना होगा, वह पीसी पार्टी प्रमुख डाग फोर्ड की निजीकरण की मांग का जवाब दे रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि स्कारबरो-गुएलडवुड के लोगों ने पिछले कई दशकों से इन हरित पट्टियों की रक्षा की है, वहीं दूसरी ओर डाग फोर्ड केवल व्यवसाईयों के बारे में सोच रहे हैं और उनके विकास होती हरियाली का सौदा कर रहे हैं, जिसके कारण वह इस हरित पट्टीयों के निजीकरण के पक्षधर हैं, परंतु हम ऐसा नहीं होने देंगे।
Comments are closed.