टीटीसी अधिकारियो ने ‘डेशपेसीटो’ गाना गाते दो लोगों को पकड़ा 

टोरंटो। टीटीसी अधिकारियों द्वारा दो लोगों को टोरंटो सबवै ट्रेनस में प्रख्यात गाना ‘डेशपेसीटो’ गाते हुए पकड़ा गया। यद्यपि टीटीसी में इस प्रकार के कार्य पर प्रतिबंध हैं फिर भी लोगों ने इस प्रकार के कार्यों से गैर कानूनी गतिविधियां बढ़ने का अंदेशा हैं। एन्फोर्समेंट अधिकारियों ने दो लोगों को गत सोमवार को ट्रेन में मधुर गीत गाकर पैसे मांगते हुए पकड़ा, ग्रीन ने आगे बताया कि इन आरोपियों पर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए इन्हें कोर्ट केस का भी सामना करना पड़ सकता हैं। वहीं दूसरे ओर अन्य यात्रियों द्वारा इसे नहीं बंद करने की गुहार लगाई जा रही हैं, एक यात्री ने अपने ट्विटर पर लिखा कि इस प्रकार के कलाकारों पर कोई कार्यवाही नहीं करनी चाहिए, बल्कि इनके द्वारा गाए गीतों से हमारा मनोरंजन होता हैं और यात्रा भी सुगमता से व्यतीत हो जाती हैं।
You might also like

Comments are closed.