कैंसर उपचार का कवरेज उपलब्ध करवाने का किया वादा
टोरंटो। एनडीपी प्रमुख हॉरवथ ने अपने प्रचार अभियान के दौरान एक और बड़ा वादा करते हुए कहा कि यदि वे सत्ता में आएं तो वे कैंसर पीड़ितों को हैल्थ इश्योंरेंस के अंतर्गत कैंसर उपचार कवरेज भी उपलब्ध करवाने का प्रावधान करेंगे। इसके लिए एनडीपी सरकार 42 मिलीयन डॉलर का प्रतिवर्ष धन भी उपलब्ध करवाएंगी। गौरतलब इस प्रकार का प्रावधान पहले कभी किसी भी सरकार ने नहीं करवाया हैं। ओंटेरियो में इससे पहले कैंसर की दवाएं केवल अस्पताल में मुफ्त मिलती हैं। परंतु घर में इलाज के लिए इस प्रकार की कोई सुविधा नहीं हैं, जिससे इस रोग के घर पर ईलाज के लिए निम्न व मध्यम वर्ग के लिए भारी परेशानी का सबब बन जाता हैं। जिस पर विचार करते हुए हॉरवथ ने यह वादा किया।
Comments are closed.