वार्ड 33 काउन्सिल सीट के लिए सिटी ने मांगे नामांकन

टोरंटो। टोरंटो सिटी काउन्सिल द्वारा वर्तमान नियमों के आधार पर रिक्त पद के लिए नामांकन मांगे गए हैं। गौरतलब हैं कि आगामी अक्टूबर में नगर निगम के चुनाव होने वाले हैं, इसके लिए अभी केवल एक पद के लिए चुनावी प्रक्रिया में धन खर्च करने की आवश्यकता को नग्नय बताया। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार शैले कैरोल के रिक्त पद हेतु इस नामांकन प्रक्रिया को प्रारंभ किया गया हैं। ज्ञात हो कि कैरोल पिछले 15 वर्षों से इस पद पर आसीन हैं और उन्होंने गत 5 अप्रैल को अपने पद से इस्तीफा दे दिया और अब वह लिबरल उम्मीदवार के रुप में डॉन वैली नॉर्थ से खड़ी हुई हैं। वर्तमान नियमों के आधार पर कोई भी काउन्सिल पद की सीट पांच माह तक रिक्त रख सकते हैं, इसलिए काउन्सिल ने उपचुनाव के स्थान पर नामांकन द्वारा सीट भरने का निर्णय लिया हैं। नामांकन के लिए आवश्यक नियमों में उम्मीदवार कैनेडियन नागरिक हो और उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए, इसके अलावा उम्मीदवार सिटी का निवासी भी होना चाहिए, चाहे उसके पास अपना या किराये का घर ही क्यों न हो। नामांकन प्रक्रिया प्रकाशित समाचार से 14 मई तक चलेगी। सिटी क्लर्क को 8 मई तक सभी सूचना उपलब्ध करवानी होगी। काउन्सिल का परिणाम में 22 मई को होगा। विजयी उम्मीदवार की नियुक्ति 30 नवम्बर तक रहेगी, जब तक वर्तमान काउन्सिल की समयावधि समाप्त नहीं होती।
You might also like

Comments are closed.