एलेक्सजेंडर ने जीती कैनेडियन नागरिकता की कानूनी लड़ाई
औटवा। टीमॉथी वावीलोव और उसके छोटे भाई का जन्म टोरंटो में हुआ, उन्हें सन् 2011 में यह कहकर पुन: पासपोर्ट निर्गमित नहीं किया गया कि पहले वह कैनेडियन नागरिकता प्राप्त करें। गौरतलब हैं कि उनके अभिभावक एक रुसी गुप्तचर के रुप में प्रख्यात थे, परंतु चार वर्ष पश्चात उन्हें कोर्ट की ओर से न्याय मिला और उन्हें कैनेडियन नागरिकता प्रदान की गई। कोर्ट का मानना था कि अभिभावकों के कारण उनके बच्चों को सजा देना गैर आवश्यक हैं, जिसे मान्यता नहीं दी जा सकती। 27 वर्षीय टीमॉथी और 23 वर्षीय एलेक्सजेंडर का जन्म कैनेडा में 1990 के पश्चात हुआ। ज्ञात हो कि इन लड़कों के माता पिता को आठ वर्ष पूर्व गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके पश्चात इन्हें किसी भी देश से पासपोर्ट के निर्गमन में भारी परेशानी हो रही थी। परंतु कैनेडियन नागरिकता मिलने के पश्चात अब उन्हें किसी भी देश में प्रवेश प्राप्त करने में समस्या नहीं होगी। और देश को भी युवाओं के नए विचारों से और अधिक प्रोत्साहित किया जा सकता है। इनके अभिभावकों की पहचान डोनाल्ड हैथफिल्ड और ट्रेसी एन फोले के रुप में की गई, जो मॉस्को के गुप्तचर का कार्य कर रहे थे। एलेक्सजेंडर को पासपोर्ट निर्गम की सूचना मिलते ही वह खुशी से नाच उठा, उन्होनें क हा कि सच्चाई में देर होती हैं परंतु आखिरकार वह मिल ही जाती हैं। गत मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह कहा गया कि दोनों भाईयों को नागरिकता देकर हम भाईचारे की नई मिसाल प्रारंभ करने का प्रयास कर रहे हैं।
Comments are closed.