वैन हमले के पीड़ितों की याद में स्थाई स्मारक बनाना चाहते हैं टोरी

ओंटेरियो। गत सप्ताह हुए कैनेडा के भयंकर दुर्घटनाओं में से एक माने जाने वाले टोरंटो वैन हमले में मारे गए पीड़ितों की आत्मा की शांति हेतु टोरी ने इनकी याद में एक स्थाई स्मारक बनाने का प्रस्ताव रखा। ओलीव स्कावयर और मेल लास्टमन स्कावयर के मध्य बनाया जाएगा, जिसे 23 अप्रैल को हुई विनाशकारी घटना में कारे गए लोगों की याद में बनावाया जाएगा। टोरंटो मेयर के प्रवक्ता डोन पीयट ने बताया कि टोरी की नए प्रस्ताव में इस स्मारक द्वारा हम उन निर्दोष लोगों को एक सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं और यह स्मारक हमेशा यह याद दिलाता रहेगा कि कैनेडाई कभी भी आतंक के आगे झुके नहीं। मेयर टोरी ने अपने संदेश में कहा कि मुझे उन सभी लोगों पर गर्व हैं जो इस शोक सभा में एकत्र होकर अपनी एकता का परिचय दे रहे हैं। सिटी स्टाफ ने इस स्मारक की भविष्य में पूर्ण सुरक्षा और देखभाल का भी वचन दिया, जिससे इस प्रस्ताव को और अधिक प्रोत्सहन मिला।
You might also like

Comments are closed.