मिसिसॉगा ड्राइव टेस्ट सेंटर का शुभारंभ अगस्त में
डैरी रोड़ और हुरंटेरियो सेंट. एरिया में स्थापित किए जाएंगे सेंटर
मिसिसॉगा। ओंटेरियो ने मिसिसॉगा में नए ड्राइव टेस्ट सेंटर को खोलने की घोषणा की हैं, सूत्रों के अनुसार इस सेंटर का शुभारंभ अगस्त में किया जा सकता हैं, इसके खुलने से पील प्रांत के लोगों को और अधिक सुविधा मिल सकेगी, इसके प्रारंभ होने से उन्हें उत्तम ड्राइवर परीक्षण सेवाओं की प्राप्ति होगी। ज्ञात हो कि इस सेंटर को डैरी रोड़ में 255 लॉन्गसाइड डीआर. पर और हुरंटेरियो क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। संभावना लगाई जा रही हैं कि ब्रैम्पटन कार्यालयों में धीमी पड़ी इस प्रक्रिया के प्रोत्साहन में इससे लाभ मिलेगा। इस मौके पर मिसिसॉगा ईस्ट-कूकसवीले की एमपीपी दीपीका दामेेरला भी मौजूद थी, जिन्होंने परिवहन मंत्री काथरयन मक्गैरी की ओर से यह घोषणा की। उन्होंने आगे कहा कि इस सेंटर के खुलने से लगभग 300,000 उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा और भविष्य में इस कार्य के लिए लगने वाले लंबे समय से भी बचत होगी। इस सेंटर की सफलता को आंकने के पश्चात पूरी जीटीए में अन्य स्थानों पर कुल सात और सेंटर खोलने का भी विचार किया जा रहा हैं। भविष्य में अन्य सेवाओं के साथ ब्रैम्पटन कार्यालय को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि मंत्रालय का विचार इस योजना का आरंभ करने का पिछले दिसम्बर को ही था। उनका मुख्य उद्देश्य हैं कि 20 मिनट के अंदर ही अपने उपभोक्ता को सर्वोत्तम सेवा उपलब्ध करवाना हैं।
Comments are closed.