टोरंटो वैन हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे हजारों

टोरंटो। पिछले माह टोरंटो वैन हमले में मारे गए 10 निर्दोषों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात एक शोक-सभा का आयोजन किया, जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने अपनी श्रद्धा को अर्पित करते हुए कहा कि आज भी विश्वास नहीं हो रहा हैं कि उनके परिजन इस भंयकर सड़क दुर्घटना में यह दुनिया छोड़कर जा चुके हैं। इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत और 16 अन्य घायल हुए जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं। गौरतलब हैं कि हालांकि पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार पूरी घटना योंग स्ट्रीट और फिंच एवेंन्यू के बीच में हुई है। घटना के दौरान बेकाबू ट्रक ने पहले सड़क किनारे बनी इमारत के दीवार पर टक्कर मारी और बाद में फुटपाथ और सड़क के किनारे चल रहे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई। कुछ चश्मीददों ने बताया कि जिस तरह से ट्रक का चालक उसे चला रहा था उससे यह साफ लग रहा है कि चालक ने जानबूझकर लोगों को अपना शिकार बनाया है। मामले की जांच कर रही पुलिस के अनुसार इस पूरी घटना में कई बुजुर्गों को भी गंभीर चोटें आई हैं। ज्ञात हो कि इससे पहले अमेरिका और यूरोप के कई देशों में इसी तरह से कई बड़ी आतंकवादी घटनाएं पहले हो चुकी हैं। इस मामले में भी पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है।  स्थानीय निवासी ने कहा कि इस शोक सभा में इतनी अधिक संख्या में पहुंचे विभिन्न समुदाय के लोगों ने यह दिखा दिया कि प्रत्येक समुदाय के लोगे वायु हिंसा नहीं चाहते, लोगों के जमावड़े ने यह स्पष्ट कर दिया कि वे भी इस प्रकार की हिंसा का पुरजोर विरोध करते हैं। शोक सभा के पश्चात अपने ट्विटर संदेश में मेयर जॉन टोरी ने कहा कि स्थानीय लोगों का इतनी बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के लोग केवल यहीं मिलेगें। जिसके लिए लोगों का उत्साह आज भी बिना हैं। सबसे बड़ी सफलता की बात यह हैं कि इस सभा में 22 से 94 वर्ष तक के लोग शामिल हुए, जिन्होंने हिंसा की इस घटना के विरोध में अपनी एकमत सहमति जताई जिससे पता लगता है कि किसी भी कीमत पर टोरंटो वासियों की सुरक्षा में सरकार और अधिक कार्य करेगी।
You might also like

Comments are closed.