‘पे एज यू गो’ योजना ऑटो इंश्योरेंस जगत में लाएगी नई क्रांति : मैथ्यू टूरक
ओंटेरियो। सीएए इंश्योरेंस के अध्यक्ष मैथ्यू टूरक ने नई ऑटो इंश्योरेंस योजना ‘पे एज यू गो’ के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना में सभी ओंटेरियो मोटर चालक जो अपने वाहन को एक साल में 9,000 किलोमीटर से कम चलाते हैं तो उन्हें कंपनी ऑटो इंश्योरेंस के प्रीमियमों से मुक्त कर देगी, इस प्रकार की योजना कैनेडा में पहली बार अपनाई जा रही है। इस प्रस्ताव के अंतर्गत मोटर चालकों को उनके ड्राइव के अनुसार इंश्योरेंस का भुगतान करना पड़ेगा। श्री टूरक ने आगे कहा कि हम सभी जानते हैं कि अलग – अलग प्रकार के लोग विभिन्न प्रकार से गाड़ियां चलाते हैं और उनकी जीवन शैली भी परिवर्तित होती हैं, तो सभी से एकसमान इंश्योरेंस का प्रीमियम लेना उचित नहीं, लोग इस प्रकार का इंश्योरेंस वास्तव में क्यों करवाते हैं, जिससे उन्हें आपत्ति में धन की प्राप्ति हो सके, इसलिए कंपनी ने यह विचार निकाला हैं कि जो इसके सुयोग्य हो उसे उसी प्रकार का लाभ उपलब्ध करवाया जाएं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक मोबाइल एप लॉन्च किया गया हैं जोकि आपके स्मार्ट फोन से जुड़ा रहेगा और आपके प्रत्येक दिन की गतिविधियों और वाहन चलने की क्षमता और दूरी का पूरा ब्यौरा तैयार करेगा। वे आपके वाहन की गति के अनुसार ही आपके इंश्योरेंस का प्रीमियम भी तय करेगा और सभी प्रकार के आंकड़ों की पुष्टि के पश्चात आपका प्रीमियम सुनिश्चित किया जाएगा और भविष्य में इससे आपको आपकी सुविधानुसार लाभ होगा। इंश्योरेंस ब्यूरो ऑफ कैनेडा के प्रमुख प्रवक्ता स्टीव की ने कहा कि यह बहुत ही उत्तम विचार हैं जिसमे माईलेज के अनुसार आपको प्रीमियम भरना होगा, मेरे विचार से इसे सभी अपनाएंगे और इसकी सफलता का जल्द ही सभी को ज्ञान होगा। इस प्रकार का विचार पहले भी कई ओंटेरियो वासियों के दिमाग में उठ चुका हैं परंतु अभी तक इसे क्रियान्वित नहीं किया गया, परंतु इसकी घोषणा मात्र से ही सभी के मन में प्रसन्नता की लहर दौड़ गई हैं।
Comments are closed.