जांच हेतु स्पेशल पुलिस टास्क फॉर्स का गठन नहीं करेगा औटवा
औटवा। केंद्र सरकार ने इस बात को स्पष्ट करते हुए घोषणा कर दी हैं, भविष्य में गुमशुदा व मृतक स्वदेशी महिलाओं के लिए कोई भी स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स का गठन नहीं किया जाएगा, इसके लिए स्थानीय पुलिस कर्मियों की जांच प्रक्रिया ही पर्याप्त हैं। लिबरल प्रशासन ने यह निर्णय लेते हुए कहा कि इंडीजनस महिलाओं और लड़कियों का गुमशुदा होना वास्तव में एक राष्ट्रीय समस्या हैं, परंतु इसके लिए स्पेशल पुलिस फोर्स का गठन आवश्यक नहीं, गौरतलब है कि क्राउन-इंडीजनस सम्पर्क मंत्री कारोलयन बेननेट ने पिछले हफ्ते दिए अपने साक्षात्कार में यह स्पष्ट कर दिया कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कई कठोर कानून बना दिए गए हैं, जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके, परंतु इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई भी स्पेशल पुलिस टास्क फोर्स का गठन नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे यह भी कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार की कोई योजना नहीं हैं, जिसमें इस कार्य के लिए सरकार कोई अन्य खर्चा करेंगी, बेननेट ने यह भी कहा कि यह विचार तो बहुत उत्तम हैं, परंतु इसकी व्यवस्था बहुत ही जटिल हैं, जिसमें बहुत अधिक धन के साथ साथ कई अन्य योजनाओं को भी तैयार करना होगा, तभी स्पेशल फोर्स का गठन हो सकेंगा, और इस प्रकार की व्यवस्था अभी हाल फिलहाल में करना असंभव हैं, इसलिए इस विचार को टाला जा रहा हैं।
Comments are closed.