नई पोल रिपोर्ट के अनुसार एनडीपी-टोरीज को मिले समान 37 प्रतिशत मत और लिबरल को मिला 27 प्रतिशत समर्थन

टोरंटो। आगामी ओंटेरियो चुनाव के लिए कराएं गए नए पोल के अनुसार स्थिति बहुत ही विहंगम हो गई हैं, इस नई रिपोर्ट के अनुसार एनडीपी और कंजरवेटिवस 37 प्रतिशत समर्थन के साथ बराबरी पर हैं, जबकि लिबरलस को केवल 21 प्रतिशत मतदान से संतोष करना पड़ा। नई पोल रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि लिबरलस को इस बार चुनाव जीतने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा, कैथलीन वीन का जादू लोगों के सिर से उतर गया हैं और इस बार सत्ता वापसी का उनका सपना टूटता नजर आ रहा हैं। अधिकतर मतदाताओं का यहीं कहना था कि यह उनका अंतिम फैसला हैं, और मतदान के दिन भी वह अपने इसी निर्णय पर कायम रहेंगे, पोल में यह भी पाया गया कि 63 प्रतिशत लिबरलस को पसंद करने वालों की दूसरी पसंद एनडीपी हैं, जबकि केवल 40 प्रतिशत लोग डाग फोर्ड को नए प्रिमीयर के रुप में देख रहे हैं। बोरक्यू ने अपने साक्षात्कार में कहा कि यदि आप लिबरलस को छोड़ते हैं तो आपकों राईट से लेफ्ट की ओर आना होगा, उन्होंने यह भी आशा जताई कि लोगो का मन चुनाव वाले दिन भी बदल सकता हैं। इसलिए केवल चुनावी पूर्व आभास पर तैयार की गई इस रिपोर्ट का कोई भी मतलब नहीं हैं। क्योंकि स्थानीय लोगों में उच्च व निम्न वर्ग का कोई अंतर नहीं दिखता और निम्न वर्ग के लोग भी सुधिवाओं का पूरा उपयोग कर रहे हैं, नए आंकड़ों में स्पष्ट किया गया कि डाग फोर्ड को कैथलीन वीन और एंड्रीया हॉरवथ से अधिक मत मिलने की संभावना हैं और उनकी ख्याति उक्त दोनों चयनों से अधिक बढ़ रही हैं।
You might also like

Comments are closed.