सरकार ने पिछले तीन वर्षों में विज्ञापनों पर खर्च किए कई मिलीयन्स

– कैनेडियन सरकार ने अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए फेसबुक एडस और प्रचार पोस्टों पर 24.4 मिलीयन डॉलर से भी अधिक खर्च किया
– बॉब ने सरकार द्वारा विदेशी कंपनियों को अधिक विज्ञापन प्रस्ताव देने पर उठाएं सवाल, कहा कैनेडियन प्रिंट मीडिया को नहीं मिले अधिक विज्ञापन
औटवा। कैनेडा सरकारी सूत्रों द्वारा संसद में प्रस्तुत अपने द्वारा किए विज्ञापनों पर खर्च की रुप रेखा में बताया गया कि उन्होंने फेसबुक विज्ञापनों और वीडियों व प्रचार विज्ञापनों में कितने मिलीयन का खर्च किया हैं। यह ब्यौरा 1 जनवरी, 2016 से मार्च 2018 तक के विज्ञापनों के खर्चे का था। इसमें केंद्रीय सरकारी विभागों और एजेंन्सियों द्वारा किए गए कुल विज्ञापनों का खर्चा 24.4 मिलीयन डॉलर से अधिक बताया गया। हाऊस ऑफ कॉमनस में सरकार के अलग-अलग विभागों द्वारा किए गए विज्ञापनों का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया गया, इसमें सरकारी समारोह की जानकारी, सरकार द्वारा दिए गए जागरुकता संदेशों और आरंभिक योजनाओं व नीतियों के विज्ञापन शामिल थे। कैनेडा में सबसे अधिक विज्ञापनों पर धन फेसबुक विज्ञापनों पर किया गया, इसमें पर्यटन को प्रोत्साहन के लिए कैनेडा सरकार के पर्यटन विभाग ने 9.2 मिलीयन डॉलर का खर्च किया उसके पश्चात दूसरे नंबर पर प्रवासी विभाग ने 2 मिलीयन डॉलर प्रचार योजनाओं के अंतर्गत खर्च किया। इस प्रचार अभियान में सरकार द्वारा सीरियाई शरणार्थियों के आवासीय सुविधाओं की जानकारी और घरेलू योजनाओं की जानकारियों पर 47,497 डॉलर का व्यय किया गया। वर्ष 2016-17 में सरकार के प्रापण विभाग ने डिजीटल विज्ञापनों को पहली बार टेलिवीजन पर प्रस्तुत करवाया, जिसके अंतर्गत डिजीटल मीडिया की प्रस्तुति 54.7 प्रतिशत सभी विज्ञापनों पर रही, इसमें सोशल मीडिया की भागीदारी 23.3 प्रतिशत आंकी गई। आंकड़ों में यह भी बताया गया कि सरकार ने सबसे अधिक खर्चा फेसबुक विज्ञापनों पर किया जिसमें उन्होंने सरकार के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम, प्रचार नीतियों के अंतर्गत प्रस्तावों की जानकारी उपलब्ध करवाईं। पर्यावरण मंत्री कैथेरीन मक्कीना ने कहा कि हमारा उद्देश्य सोशल मीडिया द्वारा अधिक से अधिक कैनेडियनस को जानकारी उपलब्ध करवाना हैं, इस कारण से हमने उन्हीं चैनलों को अपने प्रस्ताव में शामिल किया जिसे अधिकतर कैनेडियनस देखते हैं, विज्ञापन नीति के अंतर्गत सभी प्रस्ताव पारित किए गए और जिन विभागों की प्रचार की सबसे अधिक आवश्यकता थी उसी पर विज्ञापन का धन खर्च किया गया। वहीं दूसरी ओर न्यूज मीडिया कैनेडा के अध्यक्ष और विनींपेग फ्री प्रैस के प्रकाशक बॉब कोक्स ने कहा कि सरकार ने किस नीति के अंतर्गत कैनेडियन करदाताओं के धन को विदेशी मीडिया स्त्रोतों जैसे फेसबुक और गूगल आदि पर खर्च किया, उन्हें अपनी प्रचार प्रसार को कैनेडियन मीडिया के अंतर्गत ही खर्च करना चाहिए था, जिससे कैनेडियन मीडिया को और अधिक प्रोत्साहन मिल सके। उन्होंने आगे कहा कि कैनेडा वासी अपने देश के समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों पर अधिक विश्वास रखते हैं परंतु सरकार ने इन्हें अधिक विज्ञापन व प्रस्ताव न देकर इनकी अवहेलना की।
You might also like

Comments are closed.