गैम्बलर धुन के साथ हुई ब्रैम्पटन में काउन्सिलरों की सेवानिवृत्ति
टैरी मीलर ने बताया कि ब्रैम्पटन के तीन काउन्सिलरों के विदाई समारोह में बजाई गई ‘द गैम्बलर’ धुन, माना जाता हैं कि इस गीत में राजनीतिज्ञों को उनके अतुलनीय योगदान के लिए दिए गए हैं सम्मानजनक शब्द
मिसिसॉगा। कैनी रॉजरस की मधुर आवाज में जब ‘द गैम्बलर’ का गीत गाया गया तो सभी भाव विभोर हो गए, मौका था ब्रैम्पटन के तीन काउन्सिलरों की विदाई का, वे पिछले 25 वर्षों से अपना अतुलनीय जीवन का योगदान दे रहे थे और उत्तम कार्य करके अपने अनुभव की छाप हमेशा के लिए सिटी ऑफ ब्रैम्पटन पर छोड़ गए। उनके सम्मान में द गैम्बलर का गीत बजाया गया, इस गीत में बताया गया है कि कैसे एक युवा व्यक्ति अपने पूरे जीवन को एक कार्य में लगाता हैं और जीवन भर उससे जुड़ा रहकर उसे एक सुदृढ़ संस्था बना देता हैं, वार्ड 1 और 5 के काउन्सिलरों ने इस मौके पर अपने भावपूर्ण संदेश भी दिए, उन्होंने बताया कि वह पिछले 25 वर्षों से इस पद पर सुचारु रुप से कार्य कर रहे हैं, और अब इसे छोड़कर जा रहे हैं जिसका उन्हें बहुत अधिक अफसोस हो रहा हैं, परंतु जब एक पुराना काउन्सिलर जाएगा तभी तो एक नया और युवा काउन्सिलर उस पद पर नियुक्त किया जाएगा जिससे उनके नए और आधुनिक विचारों का लाभ सिटी को मिल सकेगा। ये तीनों काउन्सिलर हैं च्रीस गीबसन, एलाइन मूरे और गेल माइल्स जिन्होंने अपने धन्यवाद भाषण में कहा कि लोगों का प्यार आज उन्हें इतना सम्मान दिलवा रहा हैं, वे इसे कभी भी नहीं भुला सकेंगे और जीवन भर सामाज सेवा का उत्तम कार्य करते रहेंगे। काउन्सिलरों के चयन प्रक्रिया में अपने अनुभवों को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि सबसे दिलचस्त 2014 के चुनावों में स्प्रोवीएरी की जीत थी जिन्हें केवल 346 मत मिले और वह जीत गई । उन्हें 29.06 प्रतिशत मत पद प्राप्ति के लिए मिले थे, इसी प्रकार यहां के दूसरे पद के लिए 27.57 प्रतिशत मत मिले। जबकि उस समय इस पद के लिए छ: अन्य उम्मीदवार भी उपस्थित थे, नए लोगों के शामिल होने से वार्ड 9 और 10 का भी निर्माण किया गया। ये काउन्सिलर आगे चलकर मेयर पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं, परंतु ये सब तो समय ही बताएगा।
Comments are closed.