जी 7 सम्मेलन से पहले तैयारियों का जायजा लेने ला मलबाले पहुंचे ट्रुडो

मॉन्ट्रीयल। 44वें वार्षिक जी 7 सम्मेलन के प्रारंभ से पूर्व क्यूबेक के ला मलबाले पहुंचे प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो, वह यहां अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान पहुंचे, ट्रुडो यहां एक सामाजिक बारबेक्यू में भी हिस्सा लेंगे और स्थानीय पत्रकारों व मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता करेंगे, गौरतलब हैं इस बार कैनेडा जी 7 सम्मेलन का आयोजन कर रहा हैं, इसी कारण प्रधानमंत्री किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होने देना चाहते, इस सम्मेलन में जी 7 देशों के सभी प्रतिनिधिमंडल अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भाग लेंगे। ला मलबाले में फेयरमॉन्ट मैनोर रिचेलू होटल में यह दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, आगामी 8-9 जून को आयोजित इस सम्मेलन में वैश्विक धनाढ्य प्रतिनिधियों के भाग लेने की आशा जताई जा रही हैं। ला मलबाले क्यूबेक से 140 किलोमीटर दूर हैं जहां का प्राकृतिक वातावरण किसी को भी अपनी ओर आकर्षित करने के लिए बहुत हैं। इस सम्मेलन के अलावा यहां मंत्रियों के स्तर की बैठक भी आयोजित की जाएगी। ज्ञात हो कि इस सम्मेलन में कैनेडा, अमेरिका, यूके, फ्रांस, इटली, जर्मनी और जापान के प्रतिनिधियों के साथ साथ रुस के विशिष्ट समूह के सदस्य भी भाग लेंगे, जिन्हें वर्ष 2014 से राष्ट्रपति व्लेडीमीर पुतिन ने दबाव के साथ इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था, पुतिन इसे जी8 बनाने पर दबाव बढ़ाए हुए हैं परंतु जी7 देशों की रजामंदी इसमें प्रमुख हैं, जिसके कारण इस बार सभी के नजरे कैनेडा के जी 7 सम्मेलन पर टिकी हैं।
You might also like

Comments are closed.