उत्तर-दक्षिणपश्चिम और टोरंटो में प्रचार के लिए उतरे पार्टियों के प्रमुख
टोरंटो। 7 जून के चुनाव को जीतने के लिए सभी पार्टियों ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया हैं, जिसके लिए तीनों बड़ी पार्टियों के प्रमुखों ने अपने प्रचार अभियान में कोई कमी नहीं छोड़ी, इसी प्रचार अभियान के दौरान ये लोग उत्तर, दक्षिणपश्चिम और टोरंटो में अपनी रैलियां आयोजित करने में लगे हुए हैं। लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन टोरंटो में अपनी सभा के दौरान प्रमुख घोषणाएं कर सकती हैं, वहीं वे शाम को थंडर बे में आयोजित एक बैठक में अपने समर्थकों के साथ भी एक भेंटवार्ता में भाग लेगी। प्रोगरेसिव कंजरवेटिव प्रमुख डाग फोर्ड ने अपने प्रचार का स्थान दक्षिण पश्चिम को चुना, जिसके अंतर्गत वह वूडसली, ओंटेरियो में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी ओर शाम को वह चाथम में एक रैली के दौरान समर्थकों का अभिवादन समारोह में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। एनडीपी नेता एंड्रीया हॉरवथ भी टोरंटो में अपने प्रचार के लिए पहुंची जहां उन्होंने सेनेका कॉलेज अपने प्रचार अभियान के लिए चुना और उनका मानना हैं कि युवाओं को साथ लेकर चलने से ही कोई भी पार्टी आसानी से चुनाव जीत सकती हैं, युवा किसी भी देश का भविष्य होते हैं और उनके विकास के साथ ही सभी कार्य पूर्ण हो सकते हैं। नई पोल रिपोर्ट के अनुसार इन चुनावों में प्रोगरेसीव कंजरवेटिव के साथ साथ एनडीपी भी बराबर की टक्कर दे रही हैं। इस पोल रिपोर्ट में कैथलीन वीन को तीसरे स्थान पर रखा गया हैं, इस प्रकार की रिपोर्ट की खबरों को खारिज करते हुए कैथलीन वीन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं केवल कार्य पर विश्वास रखती हूं, और शेष जवाब 7 जून के पश्चात सभी को मिल जाएगा।
Comments are closed.