सनीब्रूक स्टेबल्स में आग लगने से 16 घोड़ों की मौत

टोरंटो। सनीबू्रक स्टेबलस में लगी भयंकर आग से 16 बेजुबान घोड़ों की मौत की पुष्टि की जा चुकी हैं, गौरतलब हैं कि इस मामले की जांच के लिए फायर मार्शल को नियुक्त कर दिया गया हैं जो मामले की जांच में लग गई हैं और जल्द ही इसके कारणों का पता लगाकर बताएंगी। दल के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना निकट के निवासियों ने दी, जिन्होंने बताया कि रात्रि 3 बजे यह आग लगी थी जिसने सब तबाह कर दिया। देखने में यह आग घास की आग लग रही हैं परंतु अधिकारियों का मानना हैं कि यह आग चिंगारियों से भी भड़की हो सकती हैं, वैसे मामले का सही जबाव तो पूर्ण जांच के पश्चात ही आएगा। ज्ञात हो कि इस आग पर काबू के लिए 16 ट्रको की आवश्यकता हुई और लगभग 50 अग्निशमनों से इस पर काबू पाया, परंतु इसमें सबसे अधिक नुकसान घोड़ों को हुआ जिसमें 16 घोड़ों की मौत हो गई। दल ने 13 घोड़ों को बचा लिया जिन्हें मामूली चोटें आई हैं जिसका उपचार किया जा रहा हैं। जीवित घोड़ों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया हैं। शेरवूड का कहना हैं कि अधिकतर घोड़ों की मौत धुएं के कारण हुई होगी क्योंकि अग्नि के प्रभाव से ज्यादा वहां धुंआ भर गया था, जिससे उनकी मृत्यु दम घुटने के कारण हुई। इस प्रकार की दुखद घटना पर सभी पशु प्रेेमियों ने अपने अपने सांत्वना संदेश सोशल मीडिया पर अपलोड किए, और मामले की गहन जांच की मांग भी उठाई, उनके अनुसार दोषियों को लापरवाही की सजा अवश्य मिलनी चाहिए, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना न घटे और इस प्रकार अनेक बेजुबान न मर सके।
You might also like

Comments are closed.