‘श्रमिक वर्ग’ और ‘उच्च वर्ग’ की पहली पसंद डाग फोर्ड

नए पॉल आंकड़ों से स्पष्ट हो रहा हैं कि डाग फोर्ड ने श्रमिक वर्ग को अपने पक्ष में कर लिया हैं और उनकी आगामी नीतियों से श्रमिक वर्ग प्रसन्न हैं।
क्वींस पार्क। नई पॉल रिपोर्ट फोर्ड को राहत देते हुए एक नया संदेश लाई हैं, इसके अनुसार प्रोगरेसिव कंजरवेटिव प्रमुख डाग फोर्ड की नीतियों से जहां पहले श्रमिक वर्ग नाराज थे और उनके पक्ष में वोट नहीं देने का मन बना रहे थे, वहीं अब वे फोर्ड की प्रशंसा करते नहीं थक रहे, नई पोल रिपोर्ट के अनुसार इस बार के चुनावों में वर्गों की राजनीति इतनी अधिक महत्वपूर्ण नहीं होगी, क्योंकि स्थानीय लोगों में उच्च व निम्न वर्ग का कोई अंतर नहीं दिखता और निम्न वर्ग के लोग भी सुधिवाओं का पूरा उपयोग कर रहे हैं, नए आंकड़ों में स्पष्ट किया गया कि डाग फोर्ड को कैथलीन वीन और एंड्रीया हॉरवथ से अधिक मत मिलने की संभावना हैं और उनकी ख्याति उक्त दोनों चयनों से अधिक बढ़ रही हैं। पिछले दिनों फोर्ड द्वारा कई प्रकार की घोषणाओं का प्रभाव लोगों पर पड़ रहा हैं, उनका मानना हैं कि यदि फोर्ड जो वादा कर रहे हैं उसे समय पर पूरा करें तो प्रांत का सुदृढ़ विकास सुनिश्चित हैं, उनके द्वारा बेरोजगारी नियंत्रण के कार्यक्रम को भी संतुलन के साथ सुलझाने की कारगर नीति सभी को प्रभावित कर रही हैं। माना जा रहा हैं कि किसी भी चुनाव में निम्न वर्ग व उच्च वर्ग ही अपनी सहायक भूमिका निभाते हैं, जिसके लिए फोर्ड ने अपनी सार्थक नीति चलाते हुए इसमें सफलता हासिल की। इस पोल रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि प्रोगरेसिव कंजरवेटिवस को कर्मचारी वर्ग की ओर से 22 प्रतिशत मत और उच्च वर्ग की ओर से 26 प्रतिशत मत दिए गए, जबकि लिबरलस को उच्च वर्ग ने 23 प्रतिशत और कर्मचारी वर्ग ने केवल 16 प्रतिशत मत देकर समेट कर रख दिया। एनडीपी का आंकडा इन पार्टियों से बहुत अधिक कम रहा, जिससे यह स्पष्ट होता जा रहा हैं कि इस बार डाग फोर्ड ही अपनी दावेदारी में सुदृढ़ और बहुत अधिक मजबूत हैं।
You might also like

Comments are closed.