मिसिसॉगा ईस्ट-कूकसविल से इलैक्ट्रीशियन व स्वयंसेवी को बनाया एनडीपी उम्मीदवार
मिसिसॉगा। ओंटेरियो एनडीपी से अपना नामांकन भरने वाले टॉम टाकास व्यवसाय में एक प्रधान इलैक्ट्रीशियन और प्रख्यात समाजसेवी भी हैं, यह मिसिसॉगा ईस्ट-कूकसवीले से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। टाकास पिछले कई वर्षों से यातायात अनुरक्षण इंजीनियरींग आदि का सामाजिक कार्य करते रहे हैं और यह पिछले 20 वर्षों से मिसिसॉगा में रह रहे हैं। इसके अलावा टॉम रॉयल कैनेडियन की कूकसवीले शाखा में भी कार्यरत रहे हैं। पिछले 10 वर्षों से वह नाईट स्कूल प्रशिक्षक का कार्य भी कर रहे हैं जिसमें वह विद्युतीय अनुबंध कर्मचारी के रुप में भी कार्य करते हैं। इसके साथ साथ वह दुरहम और हमबर कॉलेज में भी अनुबंध आधार पर प्रशिक्षक का कार्य कर रहे हैं, इसी से यह अंदाजा लगाया जा सकता हैं कि टॉम कितने मेहनती हैं। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि ओंटेरियो के कर्मचारी अब बदलाव का मन बना चुके हैं, इसके लिए सभी का मन एनडीपी की ओर हैं, लिबरलस केवल बड़े-बड़े वादे करके उसे पूर्ण करने में असफल रहें और वहीं दूसरी ओर डाग फोर्ड न्यूनतम मजदूरी आदि नियमों में कटौती की बात दोहरा रहे हैं जिससे यह प्रतीत होता हैं कि वे कर्मचारी वर्ग के खिलाफ हैं, इसलिए लोगों के पास अंतिम चयन के रुप में एनडीपी ही रह जाता हैं। पिछले वर्ष भी कई महत्वपूर्ण संशोधनों के कारण एनडीपी की महत्ता सभी के नजर में बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य संबंधी मामलों, घरेलू हिंसा पर रोकथाम आदि महत्वपूर्ण कार्यों के लिए एनडीपी उत्तम परिणाम दे सकता हैं।
Comments are closed.