स्मरण दिवस : अपने संबोधन में हॉरवथ ने अपने उम्मीदवार का किया बचाव

ओंटेरियो। एनडीपी उम्मीदवार के कारण पार्टी में उथल पुथल की स्थिति बन गई, जिसके निवारण हेतुं न्यू डेमोक्रेडिट पार्टी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने हस्तक्षेप किया, उनके अनुसार कोई भी व्यक्ति अपने विचार सबके सामने रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन यदि वह व्यक्ति किसी गरिमामय पद पर हैं तो उन्हें अवश्य ही अपने पद की गरिमा बनाएं रखनी चाहिए। लोगों को अपने विचार रखने की पूर्ण स्वतंत्रता हैं, परंतु इसके लिए उसे इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वे ये वाक्य किसके प्रमुख बोल रहा हैं, जिससे उसे ख्याति मिलने के पश्चात उन्हें अपमान का भी सामना करना पड़े। गौरतलब है कि आगामी 7 जून के चुनाव हेतु पार्टी ने मिसिसॉगा सेंटर हेतु लॉउरा कैमीनकेर की उम्मीदवारी प्रस्तुत की थी, जिसके कारण अब उन्हें चुनावी माहौल और अधिक गर्म हो गया, परंतु उम्मीदवार कैमीनकेर की विवादित टिप्पणियों ने पार्टी की स्थिति मिसिसॉगा सेंटर में कमजोर बताई, जिस पर सफाई देते हुए हॉरवथ ने बताया कि उनके उम्मीदवार ने अपने विचार व्यक्त किया, उनका इरादा कोई भी जातीय टिप्पणी का नहीं था, कई बार लोगों के मुहं से ऐसे वाक्य निकल जाते हैं जिनकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी, उदाहरण के लिए प्रोगरेसीव कंजरवेटिव उम्मीदवार तान्या ग्रनिक एलेन के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि जैसे तान्या के अनुसार मुस्लिम महिलाओं को इस प्रकार बुरका नहीं पहनना चाहिए जिससे वे डाकू की भांति न दिखें। उन्हें पूरी आशा हैं कि समय रहते लोग उनकी बात को समझेंगे और उनके इस क्षेत्र से खड़े उम्मीदवार की भावना को समझकर उन्हें जीताकर एक नया बदलाव करेंगे। इस दौरान अपने प्लेटफॉर्म के संबंध में भी हॉरवथ ने दो शब्द कहें, जिसमें उन्होंने माना कि उनके द्वारा प्रस्तुत प्लेटफॉर्म में लेखा संबंधी कोई भी त्रुटि नहीं हैं, जिसके कारण विपक्षी लिबरलस उन पर टिप्पणियां कस रहे हैं, वे प्रत्येक आंकड़ों के अनुसार ही अपनी बताई कल्याण कारी योजनाओं को पूर्ण करेंगे और केंद्र सरकार को भी मदद के लिए इस प्रकार की सेवाओं पर कोई भी टिपपणी नहीं की।
You might also like

Comments are closed.