वेस्टजेट ने पायलटों के साथ की विश्वस्त डील

केलगेरी। वेस्टजेट एयरलाइनस के सूत्रों के अनुसार वे अपने पायलटस के साथ विश्वस्त समझौता करने में कामयाब रहे हैं, केलगेरी की एयरलाइन पायलटस अपने कानूनी अधिकारों को लेकर गत शनिवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की थी, परंतु समय पर हुई डील के कारण इस हड़ताल को रोक दिया गया। अधिकारियों के अनुसार इस हड़ताल के नहीं होने के कारण यात्रियों को विक्टोरिया दिवस पर होने वाले लंबे सप्ताहंत में आवाजाही में कोई परेशानी नहीं होगी। इस डील को सुनिश्चित करते हुए दोनों पक्षों ने यह बात स्पष्ट की है भविष्य में कोई भी परेशानी नहीं होगी और इसका प्रभाव यात्रियों पर नहीं पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर एयर कैनेडा ने इस स्थिति से निपटने के लिए उचित प्रबंधन की भी बात स्वीकार की, उन्होंने बताया कि यदि हड़ताल होती तो भी लोगों को इससे अधिक परेशानी नहीं उठानी पड़ती उन्हें समान किराये पर ही यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रबंध कर लिया गया था।
You might also like

Comments are closed.