क्या आप साईकिल चलाने के लिए उत्सुक हैं ? 

तो आप निम्न दिए स्थानों पर संपर्क करके अपनी इच्छा को पूर्ण कर सकते हैं।
ब्रैम्पटन।  इस गर्मियों में आप ब्रैम्पटन में साईकिल का आनंद लेने के लिए तैयार रहे, ब्रैम्पटन साईकिलींग एडवायजरी कमेटी (बीसीएसी) द्वारा इन गर्मियों में सिटी के विभिन्न स्थानों पर कई प्रकार के साईकिल राईडिंग के आयोजन किए जा रहे हैं। जिसमें साईकिल प्रेमी अपनी इच्छाओं को पूर्ण कर सकेंगे। यह कार्यक्रम 27 मई से 23 सितम्बर तक चलाया जाएगा जिसमें आप मुफ्त में विभिन्न स्थानों पर साईकिल चलाने का आनंद ले सकेंगे और अपने आपको स्वस्थ भी रख सकेंगे। ज्ञात हो कि यह मुफ्त कार्यक्रम सभी आयु वर्गों के लिए उपस्थित हैं, जिसमें आप पांच से 15 किलोमीटर तक अपनी सुविधा अनुसार चयन करके साईकिल चला सकते हैं। सभी साईकिल प्रेमियों का हार्दिक स्वागत हैं, वे शीघ्र ही निम्न बताए स्थानों पर अपने आपको को पंजीकृत करवाएं और भविष्य में साईकिल चलाने की अपनी इच्छा की पूर्ति करें। ये स्थान हैं  :
रविवार 27 मई : डाऊनटाउन ब्रैम्पटन
मंगलवार, 5 जून : लॉफरस लेक
रविवार, 10 जून : पील विलेज
मंगलवार, 19 जून : फ्लावर सिटी
रविवार, 24 जून : जैम्स पोटर
मंगलवार, 3 जुलाई : माउन्ट प्लेसेंट
इसके अलावा आप सिटी ऑफ ब्रैम्पटन के साईंकिलींग पेज को भी देख सकते हैं।
You might also like

Comments are closed.