ग्रैंड फॉरक्स के कुछ नागरिकों को घर खाली करने के दिए नोटिस

ग्रैंड फॉरक्स, बी.सी. । कूटेनी बाउन्ड्री, बी.सी. के प्रांतीय जिले में कुछ संपत्तियां खाली करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं, सूत्रों के अनुसार मौसम की खराबी के कारण यह स्थान खाली करवाया जा रहा हैं अधिकारियों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में यह स्थान भयंकर बाढ़ की चपेट में आ सकता हैं जिसके कारण यहां बहुत अधिक जान-माल का खतरा हो सकता हैं, फिलहाल अभी यहां मौसम कम ठंडा हैं और वर्षा भी संतुलित मात्रा में हो रही हैं, परंतु आगामी कुछ दिनों में यदि वर्षा अधिक होती हैं तो स्थिति अनियंत्रित हो सकती हैं और इससे जान-माल के खतरे को नियंत्रित करने में अधिक परेशानी हो सकती हैं। जानकारों ने अपनी रिपोर्ट में यह भी बताया कि अभी फिलहाल इस स्थान के निष्कासन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया हैं, परंतु जल्द ही इसके सटीक परिणामों पर गौर करते हुए दूसरे आदेश जारी किए जाएंगे। डरबी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यहां प्रत्येक 3 में से 1 घर असुरक्षित हैं, जिसके लिए लोगों को समझना होगा और शीघ्र ही अपने विस्थापन के लिए प्रयास करने आरंभ कर देने होंगे। जिससे कम से कम नुकसान हो सके। प्रांत में सरकारी आंकड़ों के अनुसार लगभग 1000 घरों को खाली करने के आदेश आ सकते हैं, परंतु ये बहुत अधिक भयंकर स्थिति होने पर ही इसके आदेश दिए जा सकते हैं। लेकिन यह कार्य नए आदेशों के पारित होने के पश्चात ही लिए जा सकते हैं। जिसकी अभी प्रतीक्षा शेष हैं। सरकारी अधिकारियों ने भविष्य की आपदा के लिए सैन्य अधिकारियों से भी बातचीत कर ली हैं, और यदि भविष्य में कोई प्राकृतिक आपदा अचानक आती हैं तो इसके लिए सैन्य अधिकारियों को सतर्क रहने की सूचना दे दी गई हैं, जिससे समय पर बचाव कार्य आरंभ करके इस स्थिति को और अधिक अनियंत्रित होने से बचाया जा सके।
You might also like

Comments are closed.