स्पेन की पोडेमोस पार्टी के नेता ने विश्वास मत किया हासिल
मैड्रिड। स्पेन की अति दक्षिणपंथी पार्टी पोडेमोस ने कहा है कि उसके नेता ने आलीशान घर खरीदने को लेकर हुए हंगामे के बीच पार्टी के अंदर विश्वास मत जीत लिया है। पोडेमोस पार्टी के नेता पाब्लो इग्लेसियस और उनकी पत्नी ने 68.4 प्रतिशत मत हासिल करके विश्वास मत जीत लिया। इसके लिए करीब 190,000 मत पड़े थे। उनकी पत्नी इरीन मोंटेरो पोडेमोस पार्टी की संसदीय प्रवक्ता हैं। पार्टी के संगठन सचिव ने कल एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि दंपति की भूमिका के खिलाफ 31.6 प्रतिशत मत पड़े। पार्टी के करीब 500,000 सदस्य मंगलवार से कल तक ऑनलाइन वोट कर सकते थे। यह मतदान दंपति की भूमिका को लेकर हुआ था।
Comments are closed.