टोरीज ने चुपचाप अपने वादों की सूची जारी की

कहा ये उनकी अंतिम योजनाएं होगी, नहीं होगा कोई बदलाव
टोरंटों। बहुत अधिक विवादों के पश्चात पीसी पार्टी ने पूर्ण रुप से कोस्टड प्लेटफॉर्म सार्वजनिक रुप से प्रस्तुत कर दिया, ओंटेरियो की प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस ने बहुत ही चुपचाप से अपने वादों का पिटारा खोला और इस मौके पर डाग फोर्ड ने बहुत अधिक प्रचार-प्रसार की नीति भी नहीं अपनाई। डाग फोर्ड ने मीडिया को बताया कि ये योजनाएं जनता के लिए हैं और उन्हें ही इसकी जानकारी होनी चाहिए, न कि विपक्षियों को हमें अपनी योजनाओं का ब्यौरा देना हैं, इसलिए इस पूरे प्लेटफॉर्म का ब्यौरा वेबसाईट पर भी मौजूद हैं, जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से पढ़ व देख सकता है। इसमें सभी प्रकार की लागतों का पूरा विवरण उपलब्ध हैं, परंतु दुविधा यह है कि इस योजनाओं की सूची में धन का अर्जन कैसे होगा ये बात स्पष्ट नहीं हैं, जिससे इन योजनाओं के पूर्ण होने में संशय उत्पन्न होता हैं। मौके पर फोर्ड से पूछे गए प्रशन के उत्तर में भी उन्होंने टाल-मटोल वाली बात का सहारा लिया, परंतु पार्टी प्रवक्ता ने इस सूची को अंतिम घोषणाओं की सूची बताया और कहा कि हमें अभी ओंटेरियो की आर्थिक समीक्षा का सटीक अनुमान नहीं हैं जिसके लिए हम विशेष रुप से प्रशासन के अंकेक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे उसके पश्चात ही धन का सही ब्यौरा प्रस्तुत कर पाएंगे। लेनटसमैन ने आगे कहा कि अभी फिलहाल एक या दो वर्ष में संतुलित बजट प्राप्त करना असंभव होगा, परंतु हमें यह पूर्ण विश्वास है कि जल्द ही हम अपने उद्देश्य में सफलता प्राप्त करेंगे। जिसके लिए हमने पूरी रुप रेखा तैयार कर ली हैं। वहीं दूसरी ओर कैथलीन वीन ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म कोस्टड नहीं अपितु लुभाने वाला छलावा हैं, जिसमें किसी भी योजना के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, जबकि एनडीपी प्रमुख ने कहा कि लोग फोर्ड की राजनीति को पहचानते हैं और वह जानते हैं कि फोर्ड केवल कटौती की राजनीति करके अपनी सरकार को आर्थिक लाभ पहुंचाएंगे। कैथलीन वीन ने कहा कि हम केंद्र सरकार के साथ मिलकर प्रांत को विकसित करने में आगे बढ़ रहे थे, जबकि फोर्ड या हॉरवथ ऐसा करने में असक्षम सिद्ध होंगे, उन्होंने मतदाताओं को चेताते हुए कहा कि अब समय आ गया हैं कि जब आपको दो गैर अनुभवी पार्टी प्रमुखों में से एक को चुनना हैं या एक अनुभवी और राज्य के साथ पिछले कई वर्षों से टिके नेता को चुनना हैं। उन्होंने माना कि यह दुविधा का समय हैं परंतु सोच समझकर लिया गया फैसला ही उत्तम सिद्ध होगा।
You might also like

Comments are closed.