दक्षिणी ओंटेरियो में जनता को प्रभावित करने में जुटे तीनों पार्टियों के प्रमुख

टोरंटो। चुनाव की तारीख समीप आते ही पार्टियों के चुनाव प्रचार में और अधिक तेजी आ गई हैं, तीनों प्रमुख पार्टियों के नेता अपने अपने उम्मीदवारों के साथ जनता को प्रभावित करने में जुटे हुए हैं। लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन अपने प्रचार अभियान के दौरान पूर्वी ओंटेरियो पहुंची जहां उन्होंने ओरलीनस की घोषणा करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि जनता उनके साथ हैं, इसके पश्चात वह सेंट-अल्बर्टा की चीज फैक्टरी गई और बेलेवीने में एक बारबीक्यू की मजेदार शाम का आनंद भी लिया, इसके अलावा उन्होंने मिसिसॉगा में आयोजित एक इफ्तार पार्टी में भी हिस्सा लिया। प्रोगरेसीव कंजरवेटिवस के प्रमुख डाग फोर्ड भी विंडसर में आयोजित अपनी चुनावी रैली में भाग लेने दक्षिण पश्चिमी छोर पर पहुंचे, जहां उन्होंने वादा किया कि उनकी पार्टी का प्लेटफॉर्म पूर्ण रुप से मूल्यवान होगा, इस प्लेटफॉर्म में टोरीज ने यह वादा किया हैं कि यदि वे सत्ता में आते है तो अपने वादों को अवश्य पूरा करेंगे परंतु इसके लिए उन्होंने किसी भी प्रकार की कोई भी आर्थिक योजना का खुलासा नहीं किया हैं। टोरीज ने यह भी कहा कि वीन और हॉरवथ के पास जो योजनाएं है, उनका आधार बहुत ही कमजोर हैं, जिसके कारण उन्हें पूर्ण होने की संभावना भी कम हैं, परंतु हमारी पार्टी अवश्य ही अपने वादों को पूर्ण करने में सक्षम हैं।
प्रचार अभियान में एनडीपी की बस ब्रेक डाउन के कारण रोकी गई
ओंटेरियो एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ का प्रचार अभियान उस समय रोक दिया गया जब उनकी ‘प्रोएट्रेट चारयॉटÓ बस में कुछ गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण वह हाईवे 402 पर ड़गमगाने लगी और उसे तकनीकी खराबी के कारण वहीं रोकना पड़ा, वाटफोर्ड, ओंटेरियो के निकट खराब बस से उतरकर हॉरवथ ने उसे जल्द ही ठीक करने के लिए मैकेनीक बुलवाएं, हॉरवथ ने कहा कि वह बस का ईंजन चेक करवा रही हैं और जल्द ही इसके ठीक होते ही पुन: अपनी प्रचार बस में सवार होकर अपने अभियान को आगे ले जाएंगी, उन्होंने अपने ट्विटर संदेश में लिखा कि प्रचार बस में तकनीकी परेशानी आई हैं इससे वह रुकी हैं, न कि किसी के डर के कारण उसे विराम दिया गया है।
You might also like

Comments are closed.