चुनाव से पहले आएगा हमारा प्लेटफॉर्म : डाग फोर्ड
ओंटेरियो। पीसी पार्टी के भारी भरकम चुनाव प्रचार अभियान में पार्टी प्रमुख डाग फोर्ड जहां कोई कसर नहीं छोड़ रहे, वहीं उन्हें समीक्षकों द्वारा पार्टी के प्लेटफॉर्म के अभी तक विमोचित नहीं होने की तीखी प्रक्रिया से भी जूझना पड़ रहा हैं, अपने विपक्षियों और समीक्षकों को चुप करवाते हुए उन्होंने घोषणा की, जल्द ही आएगा पार्टी का प्लेटफॉर्म, डाग फोर्ड ने कहा कि 7 जून से पूर्व पीसी पार्टी अपना प्लेटफॉर्म सबके सामने प्रस्तुत करेगी, विपक्षियों द्वारा इस संबंध में यह कहना कि पार्टी के पास कोई उचित प्लेटफॉर्म तैयार ही नहीं अनुचित हैं हमारा प्लेटफॉर्म सटीक तथ्यों पर आधारित होगा न कि मिथ्या वादों पर इसलिए उसके तैयार होने में समय लग रहा हैं। प्लेटफॉर्म के बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि हमने इसमें प्रत्येक मद का पूर्ण ब्यौरा दिया हैं, लेकिन प्रचार के अंत तक इसे पूर्ण रुप से मूल्य के साथ पेश कर दिया जाएगा। इसके लिए यदि आप वैबसाईट शठ्ठह्लड्डह्म्द्बशश्चष्.ष्शद्व पर जाएं तो आपको प्लेटफॉर्म में फोर्ड के चित्र के साथ कुछ लिंक मिलेगे जिसमें ”स्टॉप द कार्बन टैक्स” और ”ऑडिट कैथलीन वीन” आदि पर क्लीक करने से आप उन योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी ले सकते हैं, ऑडिट कैथलीन वीन में वीन द्वारा किए पिछले पांच वर्षों की योजनाओं का पूरा ब्यौरा होगा जिसमें उन्होंने कितना घोटाला किया या बहुत योजनाएं अभी भी अधूरी पड़ी हैं। वहीं दूसरी ओर कैथलीन वीन ने फोर्ड की इस टिप्पणी पर कहा कि लोगों को अंत तक अंधेरे में रखना संशय पूर्ण हैं, जिसे लोगों को समझना होगा, यदि वह पारदर्शी होते तो समय पर अपना प्लेटफॉर्म विमोचित करके उसकी प्रतिक्रिया के लिए तैयार होते परंतु उन्होंने ऐसा नहीं किया और लोगों को अभी भ्रम में रख रखा हैं, जिससे लोग अपना निर्णय नहीं ले सके और बाद में उन पर अपने निर्णय थोपे जा सके। पार्टी सूत्रों के अनुसार फोर्ड के प्रतिद्वंदी उन्हें पछाड़ने के लिए नई नई योजनाएं और प्रलोभन दे रहें हैं, इसके लिए हॉरवथ ने हाइड्रो वन के अपने अंश में पुन: खरीदने की पेशकश रखी हैं, परंतु इसे केवल उनका राजनैतिक दाव कहा जा रहा हैं, जिसे चुनाव के पश्चात छोड़ दिया जाएगा। अमूमन अभी तो लोगों को फोर्ड के प्लेटफार्म की प्रतीक्षा हैं जिसे वह कब पेश करेंगें यह देखना हैं।
Comments are closed.