ओंटेरियो की तीनों प्रमुख पार्टियों ने बाल कल्याण योजनाओं पर अपने प्रस्ताव जारी किए

टोरंटो। सूत्रों के अनुसार चाइल्डकेयर एक ऐसा विषय हैं जिस पर ओंटेरियो की तीनों प्रमुख पार्टियां कुछ नई घोषणाएं करके सभी को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती हैं, वर्तमान में सभी परिवार डे केयर के नाम पर प्रति वर्ष 20,000 डॉलर का व्यय कर रहे हैं, जिसके लिए वे सभी चाहते हैं कि नई सरकार उनके इन खर्चों को व्यवस्थित करके नए आयाम जोड़े।
लिबरल्स
लिबरलस के अनुसार इस योजना में सभी ढ़ाई से चार साल के बच्चे शामिल होंगे, जब तक वह किंडरगारटन में जाना आरंभ नहीं कर देते। इस योजना में सभी लाईसेंस धारी चाइल्डकेयर शामिल होंगे जिसमें दोनों प्रकार के चाइल्ड केयर आते हैं चाहें वे नॉन-प्रॉफीटेबल संस्थाएं हो या प्रॉफीट प्राप्त करनी वाली संस्थाएं। इसमें उन सभी अभिभावकों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा जिनके बच्चे ढ़ाई से चार साल के मध्य हो और वे डे केयर की सुविधा प्राप्त कर रहे हो। सत्ताधारी सरकार इसका प्रारंभ आगामी 2020 से करेगी। सरकार के अनुसार आगामी वर्षों में लगभग 14,000 ऐसे प्रीस्कूलों का निर्माण किया जाएगा और नवजात व शिशुओं के कल्याण हेतु 534 मिलीयन डॉलर का निवेश किया जाएगा जिससे इस कल्याण कारी योजना को और अधिक विकसित किया जा सके।
एनडीपी
एनडीपी के अनुसार इस योजना में पहले सभी नवजात व शिशुओं को शामिल किया जाएगा, परंतु बाद में इसे बढ़ाते हुए प्रीस्कूल के बच्चों तक कर दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार इस योजना में वे सभी नॉन-प्रॉफीट संस्थाएं शामिल होंगी जिनके पास इसके वैध लाईसेंस हो, पार्टी का यह भी कहना हैं कि जल्द ही पूरे प्रांत में एक तिहाई संस्थाएं नॉन-प्रॉफीट के आधार पर चलने वाली संस्थाएं कर दी जाएगी। सरकार के अनुसार उन सभी अभिभावकों को इसमें छूट दी जाएगी जिनकी आय 40,000 डॉलर से कम हो इससे अधिक आय वालों से केवल 12 डॉलर प्रतिदिन वसूला जाएगा। आंतरिक सूत्रों के अनुसार वर्ष 2018-19 में पार्टी इस योजना में 375 मिलीयन डॉलर का निवेश करेंगी जिसे 2022-23 में बढ़ाते हुए 3.8 बिलीयन डॉलर कर दिया जाएगा। अगले पांच वर्षों में जिसे बढ़ाते हुए 11.4 बिलीयन डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य एनडीपी द्वारा प्रस्तुत किया गया हैं।
प्रोगरेसीव कंसरवेटिवस
पीसी के अनुसार इस योजना में सभी 15 वर्ष से कम बच्चे शामिल होंगे। इसमें परिवार की सुविधा के अनुसार सभी प्रकार की बच्चों को सेवाएं देने वाली संस्थाएं शामिल हो सकेंगी जैसे चाइल्ड केयर सुविधा देनें वाली संस्थाएं, बेबी सीटरस, नैनीज, स्कूल के बाद रिक्रीएशन सिखाने वाली संस्थाएं जोकि लाईसेंस प्राप्त हो, इससे वे सभी अभिभावक सुनिश्चित होकर अपने बच्चों को यहां छोड़ सकते हैं जिनके बच्चे 15 वर्ष से छोटे हो और अपने कार्यों पर लौटकर उसे उत्तम प्रकार से पूर्ण करें और देश की प्रगति का हिस्सा बन सके। पीसी पार्टी के सूत्रों का यह कहना हैं कि यदि वे सत्ता में आते है तो ऐसे अभिभावकों को 75 प्रतिशत तक की छूट देने का प्रावधान हैं, इसके अलावा छ: वर्ष तक के बच्चों को 6,750 डॉलर तक का प्रावधान होगा और जिन अभिभावकों की आय 34,800 डॉलर से कम होगी उन्हें अधिक से अधिक छूट दी जाएगी। टोरीज ने आगे कहा कि इस योजना में पार्टी 389 मिलीयन डॉलर का निवेश एक वर्ष के भीतर करेगी। इसके अलावा पार्टी ने इस योजना के अंतर्गत कर छूट की भी घोषणा पर जोर दिया हैं।
You might also like

Comments are closed.