दक्षिण-पश्चिम ओंटेरियो और जीटीए में तीनों प्रमुखों ने किया  प्रचार 

टोरंटो। चुनाव के लगभग एक सप्ताह शेष रह जाने पर पार्टियों का प्रचार अभियान भी तेज हो गया हैं, सभी पार्टियां अपने प्रचार में अपना पूरा दम -खम लगा रही हैं, तीनों प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को प्रभावित करने में लग गए हैं। सभी पार्टियों के उम्मीदवारों का मुख्य उद्देश्य अपनी-अपनी नीतियों को लोगों तक पहुंचाना हैं, जिससे वे उनपर विश्वास करें और चुनाव में उन्हें मत देकर सत्ता चलाने का मौका दें। जहां एक ओर प्रोगरेसवी कंजरवेटिव प्रमुख डाग फोर्ड और एनडीपी प्रमुख एंड्रीया हॉरवथ ने दक्षिणपश्चिम ओंटेरियो में अपनी चुनावी सभाओं को संबोधित किया वहीं लिबरल प्रमुख कैथलीन वीन ने अपना पूरा समय ग्रेटर टोंरटो में बिताया वहां वह कई ईलाकों में गई और पार्टी की आगामी नीतियों से लोगों को अवगत करवाया। फोर्ड जहां शाम को भी अपनी चुनावी जनसभाओं में भाग ले रहे हैं, वहीं हॉरवथ अपने प्रचार में पूरा जोश दिखा रही हैं, इसके अलावा कैथलीन वीन ने छोटे स्थानों को अपना लक्ष्य बनाया जहां उन्होंने एक आईसक्रीम की दुकान में बैठकर अपना साक्षात्कार दिया और मध्यम वर्ग को अपने जनसम्पर्क का हिस्सा बनाया।
You might also like

Comments are closed.