पील प्रांत में नए घरों की बिक्री में आई भारी कमी

ब्रैम्पटन। अप्रैल माह में जारी एक नई रिपोर्ट के अनुसार पील प्रांत में नए घरों की बिक्री में पिछले 20 वर्षों में सबसे अधिक कमी आई हैं। बिल्डिंग इंडस्ट्री एंड लैंड डेवलपमेंट एसोसिएशन (बीआईएलडी) द्वारा जारी इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि जीटीए के पूरे रियल स्टेट मार्केट की हालत अभी बहुत अधिक खस्ता हैं, पील प्रांत में एकल परिवार के घरों की बिक्री पिछले वर्ष जहां 443 थी वहीं इस वर्ष गिरकर केवल 152 रह गई हैं। चिंता की बात यह हैं कि केवल इसी प्रकार के घरों में कमी नहीं आई बल्कि सहराज्य अपार्टमेंटस की बिक्री भी बहुत अधिक गिर गई हैं, इस वर्ष यह बिक्री केवल 269 रह गई जबकि पिछले वर्ष इसकी संख्या 1,074 थी। बीआईएलडी के अध्यक्ष व सीईओ डेव विलकेस ने कहा कि इस वर्ष बाजार की दशा बहुत अधिक दयनीय हैं और यह बात किसी से भी छुपी नहीं, सरकार द्वारा इस विषय पर उदासीनता और अधिक चिंता का विषय हैं। इसके अतिरिक्त बैंकों द्वारा ऋण दरों में बढ़ोत्तरी ने आग में घी का काम किया हैं, जिससे इस बाजार की हालत और अधिक पस्ता हो गई है। होम लोन पर घर खरीदने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन घटती ही जा रही है। बीआईएलडी द्वारा जारी रिपोर्ट में यह भी बताया कि सरकारी शुल्क, करों व अन्य चार्जस को मिलाकर आज एक एकल-परिवार गृह का मूल्य 192,889 डॉलर हैं और सिटी में अपार्टमेंट का मूल्य 138,784 डॉलर तक पहुंच गया हैं। विलकेस ने आगे कहा कि सरकारी नीतियों और शुल्कों पर यदि लगाम नहीं लगाई गई तो भविष्य में रियल स्टेट बाजार को उबारना और अधिक मुश्किल हो जाएगा, जिस पर सरकार को जल्द ही कोई निर्णय करना होगा।
You might also like

Comments are closed.