जैना ने मिलियन डॉलर फंड बनाया
टोरंटो, अमेरिका और कैनेडा में स्थित 72 जैन संघों के एकछत्र संगठन ने जरूरतमंद जैन परिवारों की मदद करने के लिए दस लाख डॉलर का एक शैक्षिक फंड बनाया है।
इस आशय की घोषणा फेडरेशन ऑफ जैन असोसिएशन्स इन नॉर्थ अमेरिका (जैना) के अद्विवार्षिक सम्मेलन में की गई। इस सम्मेलन का विषय जैनवाद और इसका वैश्विक प्रभाव था और यह डेट्रोयट के उपनगर नोवी में चार से सात जुलाई तक रखा गया था।
इस सम्मेलन में प्रमुख वक्ता सैम पित्रोदा थे जिन्होंने 3500 से अधिक कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। उत्तरी अमेरिका में करीब डेढ़ लाख जैन हैं जिनमें यादातर साठ और सत्तर के दशक में उत्तरी अमेरिका में आकर बसे हैं। इनमें से यादातर उद्यमी और पेशेवर लोग हैं।
Comments are closed.