बीते सप्ताह कैनेडा में हुए कई रेल हादसे क्यूबैक ट्रेन हादसे में 30 की मौत की आशंका

Canada-Oil Train Derailmentक्यूबेक,में पुलिस ने क्यूबेक शहर में शनिवार को हुए रेल हादसे में लापता 30 लोग के मारे जाने की आशंका जताई है। कैनेडा के लैक मेगांटिक कस्बे में कचा तेल ले जारी क्लिक करें रेल के पटरियों से उतरने और उसमें विस्फोट हो जाने की इस घटना में अब तक 20 लोगों की लाशें मिली हैं।
रेलवे संचालन कंपनी के प्रमुख ने इस क्लिक करें दुर्घटना के लिए ट्रेन ड्राइवर को दोषी ठहराते हुए कहा कि वह हैंड ब्रेक को संभालने में शायद विफल रहा। रेल में हुए इस भीषण विस्फोट से आसपास की कम से कम 30 इमारतों को भारी नुकसान हुआ है।
खबर है कि इस इलाक़े मे रहने वाले कऱीब दो हज़ार लोगों को अपना घर छोडऩे को मजबूर होना पड़ा है।
मुझे ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि हादसे में लापता सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है।
बुधवार को क्यूबेक के पुलिस इंस्पेक्टर माइकेल फोरगोट ने क्लिक करें हादसे में लापता लोगों के परिवारवालों को बताया, मुझे आशंका है कि इस हादसे में लापता लोग मारे जा चुके हैं। उन्होंने पीडि़त परिवारों से कहा, मुझे आपको ये बताते हुए बेहद दुख हो रहा है।
पुलिस ने यह भी बताया कि बरामद की गई 20 लाशों में से एक की पहचान हो चुकी है। उनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है।
लापता लोगों की कोई आधिकारिक सूची अब तक जारी नहीं की गई है। हालांकि इससे संबंधित खबरें अनौपचारिक तरीक़े से लोगों को सोशल मीडिया से मिल रही हैं।
अधिकारियों ने अब तक लापता लोगों के रिश्तेदारों से उनके टूथब्रश, रेजऱ और कुछ अन्य चीज़ों को लाने के लिए कहा है ताकि इनकी मदद से संबंधित व्यक्ति के डीएनए का नमूना हासिल किया जा सके।
लेकिन अधिकारी ये भी आशंका जता रहे हैं कि कुछ लोगों के शव इस विस्फोट में पूरी तरह राख हो गए हों। ड्राइवर का कहना है कि उसने 11 हैंड ब्रेक लगाए। मुझे ऐसा नहीं लगता है। पहले तो लग रहा था कि वह सच बोल रहा है, मगर अब मुझे उस पर शक है।
बुधवार को रेल वर्ल्ड के मुख्य कार्यकारी अफसर एडवर्ड बुरखार्ट लैक मेगांटिक के निवासियों से जब पहली बार मिलने पहुंचे तो उन्हें कई सवालों का सामना करना पड़ा।
बुरखार्ट ने सवालों के जवाब में कहा कि उस समय तैनात रेल ड्राइवर को निलंबित कर दिया गया है। उसकी तनख्वाह भी रोक दी गई है। पुलिस दल से घिरे एडवर्ड बुरखार्ट ने कहा, मुझे शक है कि उससे ही कुछ गड़बड़ी हुई है।
बुरखार्ट ने आगे कहा, यह समझना बहुत कठिन है कि बचाव के लिए समय रहते कुछ क्यों नहीं किया गया। हम समझते हैं कि ड्राइवर ने कुछ हैंड ब्रेक लगाए थे। मगर सवाल ये है कि उसने पर्याप्त हैंड ब्रेक का इस्तेमाल क्यों नहीं किया?
उन्होंने कहा, उस ड्राइवर का कहना है कि उसने 11 हैंड ब्रेक लगाए। मुझे ऐसा नहीं लगता है। पहले तो लग रहा था कि वह सच बोल रहा है, लेकिन अब मुझे उस पर शक है। इधर क्यूबेक की मुख्यमंत्री पॉलिन मोरिस ने कहा है कि कंपनी हादसे की जिम्मेदारी नहीं ले रही है।

उन्होंने कहा, रेलवे कंपनी की ओर से भयानक चूक हुई है। वह न तो दुर्घटना स्थल पर गई और न ही उसने प्रभावित लोगों से बात करने की कोशिश की।
मोरिस ने पीडि़तों की मदद और शहर के पुनर्निमाण के लिए 6 करोड़ कनाडाई डॉलर की घोषणा की है। आपराधिक लापरवाही पुलिस अब भी दुर्घटनास्थल का दौरा कर रही है। शहर का केंद्रीय इलाका अब आपराधिक स्थल में बदल गया है। जिस इलाके में सबसे ज़्यादा तबाही हुई है, वहां एक लोकप्रिय कैफे मूसी कैफे था जो हादसे के समय खचाखच भरा हुआ था।
पुलिस ने पहले बताया था कि जांच दल ने इसमें किसी तरह के चरमपंथी संगठन का हाथ होने से इंकार किया था। मगर आपराधिक लापरवाही की आशंका लगातार जताई जा रही है। ।

 

You might also like

Comments are closed.