अमेरिका के टॉप प्रॉपर्टी बायर्स में भारतीय मूल के कैनेडियन भी
टोरंटो,अमेरिका के टॉप फाइव इंटरनेशनल रियल एस्टेट बायर्स में इंडियंस शामिल हैं। मार्च 2013 में खत्म साल में भारतीय लोगों ने अमेरिका में करीब 3.5 अरब डॉलर की प्रॉपर्टी खरीदी है। यह जानकारी नेशनल एसोसिएशन ऑफ रियल्टर्स के डाटा पर बेस्ड है।
एसोसिएशन के सर्वे के मुताबिक, अमेरिका में 68.2 अरब डॉलर के इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस में इंडिया के साथ, कनाडा, चीन, मेक्सिको और इंग्लैंड की करीब 53 फीसदी हिस्सेदारी रही। सर्वे के मुताबिक, ऐतिहासिक रूप से प्रॉपर्टी की खरीदारी में इन पांच देशों की सबसे यादा हिस्सेदारी रही है। वहीं, कैनेडा और चीन पिछले कुछ सालों से सबसे तेजी से बढऩे वाले सोर्स रहे हैं। अमेरिका में रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट के मामले में कैनेडा की हिस्सेदारी 23 फीसदी और चीन की 12 फीसदी रही। इसके बाद मेक्सिको (8 फीसदी), इंडिया (5 फीसदी) और इंग्लैंड (5 फीसदी) का नंबर है।
पिछले साल अमेरिका में इंटरनेशनल होम सेल्स में गिरावट आई है। हालांकि, पिछले कुछ सालों में दूसरा सबसे बेहतर साल रहा। वैल्यू के लिहाज से होम सेल्स में इंटरनेशनल सेल्स की हिस्सेदारी 6 फीसदी से यादा रही। सर्वे में कहा गया है, 2013 प्रोफाइल ऑफ इंटरनेशनल होम बाइंग एक्टिविटी से पता चलता है कि अमेरिकी प्रॉपर्टी में बायर्स का इंटरेस्ट बढ़ रहा है।
सर्वे में रियल्टी कंपनियों को अमेरिका में पिछले 12 महीने में (मार्च 2013 में खत्म) अपनी इंटरनेशनल बिजनेस एक्टिविटी के बारे में बताने को कहा गया। सर्वे के नतीजों के मुताबिक, टोटल इंटरनेशनल सेल्स 68.2 अरब डॉलर रही, जो पिछले साल से करीब 14 अरब डॉलर कम है। टोटल इंटरनेशनल ट्रांजैक्शंस में 34.8 अरब डॉलर (51 फीसदी) अमेरिका से बाहर परमानेंट रेजिडेंस वाले फॉरेन बायर्स ने किए। 33.4 अरब डॉलर के ट्रांजैक्शंस वैसे बायर्स ने किए, जो हालिया इमिग्रेंट्स हैं या कुछ समय के वीजा पर अमेरिका आए हैं।
Comments are closed.