फोर्ड 13 हजार से अधिक वाहनों में दरवाजा दुरुस्त करेगी
टोरंटो, कम्पनी ने कहा है कि इन वाहनों में दरवाजा खोलते या बंद करते वक्त चाइल्ड सेफ्टी लॉक खुद ब खुद बंद हो जाता है, जिससे दरवाजे को अंदर से ही खोला जा सकता है।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक हालांकि इसके कारण अब तक किसी दुर्घटना की सूचना नहीं मिली है।
प्रभावित वाहनों का निर्माण फोर्ड के शिकागो संयंत्र में 29 नवम्बर से 12 दिसम्बर 2012 के बीच हुआ है और इन्हें अमेरिका, कैनेडा तथा मेक्सिको के बाजारों में बेचा गया है।
Comments are closed.