2026 विश्व कप में खेलों की तैयारियां होगी सर्वोत्तम : टोरी

टोरंटो। मेयर जॉन टोरी ने सबसे पहले देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि कैनेडा को फीफा 2026 विश्व कप की मेजबानी का मौका मिलना बहुत बड़ी बात हैं, चाहे यह कार्य संयुक्त रुप से ही क्यों न मिला हो, परंतु कैनेडा के लिए यह तैयारी पहली बार होगी, उसे दुनिया को दिखाना होगा कि कैनेडा जो सोचता हैं, उसे करके दिखाता हैं। ज्ञात हो कि अमेरिका, मेक्सिको और कैनेडा की संयुक्त दावेदारी को 134 वोट मिले। मोरक्को को 65 वोट मिले। अमेरिकी फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष कार्लोस कोरडेरियो ने कहा, यह अद्वितीय है और उत्तरी अमेरिका में फुटबॉल जगत के लिए बहुत बड़ा पल है। 2026 में होने वाले विश्व कप टूर्नामेंट में 32 के बजाय 48 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में 80 में से 60 मैच अमेरिका में खेले जाएंगे, वहीं कैनेडा और मेक्सिको में 10-10 मैच खेले जाएंगे। अमेरिका में क्वार्टर फाइनल मैच भी खेले जाएंगे। इस प्रयास से कैनेडा की संस्कृति व अन्य विविधता से दुनिया के बहुत से अन्य लोग भी परिचित होंगे, जिन्होंने अबतक केवल कैनेडा का नाम सुना था, अब उन्हें इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने की इच्छा होगी, इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खेलों में विकास होता हैं बल्कि अनेक खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों के देश में पहुंचने से व्यापार आदि में भी संभवत: बहुत अधिक विकास होता है।
बीएमओ फील्ड का होगा विस्तार :
बीएमओ फील्ड में अभी केवल 30,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था हैं, जिसे विश्व कप के खेलों के अनुसार बढ़ाया जाएगा, टीएफसी अध्यक्ष बिल मैनींग ने बताया कि इसके लिए बुधवार को एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रकार की तैयारियों की रुप रेखा तैयार की गई और उन्हें क्रियान्वित करने के लिए उचित धन व्यवस्था के प्रारुप पर भी विचार किया गया। लक्ष्य के अनुसार इस क्षेत्र को आगामी दिनों में 45,000 लोगों के बैठने के लिए तैयार किया जाएगा।
पर्यटन को भी दिया जाएगा महत्व :
इस आयोजन से कैनेडा समेत तीनों देशों के पर्यटन में भी बहुत अधिक बढ़ावा होने की आशा जताई जा रही हैं, क्योंकि विश्व में फुटबाल सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला खेल हैं, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया के सभी आयु वर्ग के लोग उत्साहित रहते हैं, इसलिए पर्यटन के अनुसार भी देश में विकास को ध्यान में रखा जाएगा, लोगों के लिए उचित होटलस, घूमने के स्थान और खाने की व्यवस्थाओं पर अभी से योजनाएं बनाई जाएंगी और जल्द ही उन्हें पूर्ण किया जाएगा।
You might also like

Comments are closed.