भारी तूफान से जीटीए में मची तबाही पूरे जीटीए में बाढ़ ने मचाई आफत

टोरंटो। प्रांत में भारी तूफान के पश्चात बाढ़ की स्थिति भयंकर हो गई हैं, मौसम विभाग के अनुसार पूरे जीटीए में भारी जान-माल के नुकसान की आशंका जताई जा रही हैं, सूत्रों के अनुसार कल शाम 4:30 बजे यह तूफान प्रारंभ हुआ जोकि 30 मिनट तक नियमित रुप से चलता रहा, यद्यपि सोशल मीडिया में इस तूफान की तबाही का मंजर पहले ही दिखा दिया गया था, टोरंटो ईटन सेंटर के निकट बाढ़ का पानी मॉल के अंदर घुस गया, पर्यावरण कैनेडा द्वारा लोगों को चेतावनी जारी कर दी गई है कि अगले कुछ दिनों में मौसम और अधिक बिगड़ सकता हैं, इसके लिए वे संभलकर रहे। टोरंटो हाइड्रो द्वारा जारी रिपोर्ट में यह सूचना दी गई कि रात्रि 10 बजे से लगभग 9000 लोगों को बिजली नहीं मिल पा रही हैं, जिसके कारण ऊर्जा कार्यों में बहुत अधिक बाधा उत्पन्न हो रही हैं, टोरंटो हाइड्रो के प्रवक्ता टोरी गैस ने बताया कि हमने एक सुरक्षा दल इस समस्या को दुरुस्त करने के लिए भेज दिया हैं, जिससे ये दल जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति कर सके। इस दल के लोग बिजली की तारों के ऊपर गिरे वृक्षों व अन्य व्यवधानों को शीघ्र ही हटाकर इस सेवा को जल्द ही बहाल कर देंगे। लेकिन इन कार्यों में थोड़ा समय लगता हैं जिसके लिए हमें प्रतीक्षा करनी ही होगी। मौसम विभाग व सरकारी सूत्रों के अनुसार लोगों को संयम के साथ घरों में ही रहने की सलाह जारी की गई हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर्याप्त हो सके।
You might also like

Comments are closed.