अफसर की पत्नी से प्रेम संबंधों में फ्लाइट लेफ्टिनेंट बर्खास्त
नई दिल्ली। वायुसेना ने एक फ्लाइट लेफ्टिनेंट को अपने वरिष्ठ अधिकारी (स्क्वाड्रन लीडर) की पत्नी से कथित प्रेम संबंधों के चलते नौकरी से बर्खास्त कर दिया। वायुसेना की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी ने फ्लाइट लेफ्टिनेंट को दोषी पाया था।
वायुसेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के जोधपुर स्टेशन में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात वी.नायर की पत्नी अनंदिता दास खुद भी स्क्वाड्रन लीडर थी। गत वर्ष 28 नवंबर में महिला अधिकारी का शव उसके आधिकारिक आवास पर पंखे से लटका पाया गया था।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फ्लाइट लेफ्टिनेंट ईशांत शर्मा की सेवाएं समाप्त करने का फैसला लिया गया है। सशस्त्र सेनाओं में साथी अधिकारी की पत्नी से प्रेम संबंध बनाने को संज्ञेय अपराध माना जाता है। इस मामले पर वायुसेना की दक्षिण-पश्चिम कमान द्वारा कराई गई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की सिफारिश के आधार पर रक्षा मंत्रालय ने भी दोषी अधिकारी ईशांत शर्मा की सेवाएं समाप्त करने के फैसले पर मुहर लगा दी। दोषी अधिकारी जोधपुर में तैनात सुखोई-30 लड़ाकू विमान की स्क्वाड्रन में पायलट था। यहीं उसका संपर्क स्क्वाड्रन लीडर अनंदिता दास से हुआ। महिला अधिकारी के पति वी. नायर भी स्क्वाड्रन लीडर व लड़ाकू विमान पायलट हैं। एक ही बैच के दोनों वायुसेना अधिकारियों की शादी 2008 में हुई थी।
Comments are closed.