मिशन 2014 : देश के सभी जिलों में तैनात होंगे मोदी के दूत

अहमदाबाद । गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का सेनापति नियुक्त करने के बाद पार्टी अब उन्हें धीरे-धीरे प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है, इसी के साथ मोदी ने भी देश में छा जाने के लिए एक हजार समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम बनाना शुरू कर दिया है। इनमें से सात सौ कार्यकर्ता देश के विविध जिलों में जाकर मोदी के एम्बेसडर के रूप में काम करेंगे।
गांधीनगर के महात्मा गांधी मंदिर में सरदार पटेल की दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के निर्माण के लिए देशभर के किसानों से लोहा देने की अपील के साथ ही मोदी ने अपनी इस रणनीति की तैयारी कर ली थी जिसे अब अमलीजामा पहनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा चुनाव के लिए अपनी अलग तैयारी कर रही है लेकिन मोदी गुजरात विधानसभा चुनावों में छा जाने वाले अंदाज में ही देशभर में जोरदार प्रचार करना चाहते हैं। इसके लिए मोदीनिष्ठ एक हजार कार्यकर्ताओं की टीम तैयार की जाएगी जिसमें से सात सौ कार्यकर्ता अलग अलग जिलों में जाकर पटेल की प्रतिमा के लिए लोहा एकत्र करेंगे साथ ही विकास के मोदी मॉडल की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे।
विधानसभा चुनाव में गुजरात भाजपा ने वन बूथ टेन यूथ की योजना से प्रदेश भर में लाखों कार्यकर्ताओं को जोडक़र एक मजबूत कैडर तैयार किया था जिसके बाद मोदी विरोधों की आंधी के बीच प्रदेश में जीत की हैट्रिक लगाने में कामयाब रहे। मोदी अपने इसी पैटर्न को अब देशभर में लागू करना चाहते हैं इसके लिए एक एक कार्यकर्ता को एक से नौ माह तक एक जिला सौंपा जाएगा जिसमें रहकर वह संगठन व मोदी के विकास पर चर्चा करेंगे। कार्यकर्ताओं का चुनाव प्रदेश की भाषा, संस्कृति व आचार – विचार के अनुसार होगा ताकि स्थानीय लोगों से संवाद करने में कोई अड़चन नहीं आए।
गुजरात प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष पद पर आर सी फलदू की पुन: नियुक्ति के बाद प्रदेश भाजपा की जंबो कार्यकारिणी का गठन किया गया है। हालांकि पार्टी संविधान के अनुसार मुल संगठन में सदस्यों की संख्या पहले जितनी ही रखी गई है लेकिन मोर्चा, सेल व उनमें भी मीडिया, सोशियल मीडिया, निवेश, सीए, पंचायत, मानवाधिकार, आरटीआई, संवाद सेल आदि का गठन कर अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को जोडऩे का प्रयास किया गया है। इसमें भी मीडिया, आईटी व चुनाव व्यवस्था सेल को काफी महत्व दिया गया है।

 

You might also like

Comments are closed.